3 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन कर आईपीएल टीमों ने शायद गलती कर दी 

जयदेव उनादकट और दिनेश कार्तिक 
जयदेव उनादकट और दिनेश कार्तिक 

आईपीएल 2021 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने वाली लिस्ट जारी कर दी। इस बार टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया , वहीं कई खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में रिटेन किया गया। फिंच, स्मिथ, मॉरिस जैसे बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया। हालाँकि टीमों के द्वारा जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, उनमें से कुछ खिलाड़ियों के नाम आश्चर्य करने वाले भी है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं था फिर भी टीम के मालिकों का भरोसा इनके ऊपर कायम रहा।

यह भी पढ़े: 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगा सकती है

टीमों के द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है , जिनका खराब प्रदर्शन आईपीएल 2021 में एक चिंता का सबब बन सकता है। इस साल ऑक्शन 18 फरवरी को आयोजित होने की उम्मीद जताई जा रही है और इस दौरान रिलीज किये गए खिलाड़ियों को एक बार फिर ऑक्शन में उतरने का मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में हम उन टॉप 3 खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्हें रिटेन कर शायद उनकी टीमों ने गलती कर दी है और इस गलती का खामियाजा उन्हें आगामी सीजन में भुगतना पड़ सकता है।

3 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन कर आईपीएल टीमों ने शायद गलती कर दी

#3 इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स)

इमरान ताहिर
इमरान ताहिर

साल 2019 में आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इमरान ताहिर को पिछले सीजन अधिकतर मैचों में बाहर ही बैठना पड़ा। ताहिर को आखिर में 3 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने एक विकेट चटकाया। ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं और अगले आईपीएल सीजन तक 42 साल के हो जायेंगे। चेन्नई की टीम ने 1 करोड़ की कीमत वाले ताहिर को रिटेन किया है जबकि टीम में जडेजा , कर्ण शर्मा और साईं किशोर जैसे युवा स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में देखना होगा की क्या चेन्नई ने ताहिर को रिटेन कर गलती तो नहीं कर दी।

#2 जयदेव उनादकट (राजस्थान रॉयल्स)

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

राजस्थान रॉयल्स ने भी इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज किया , जिसमें स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। राजस्थान ने पिछले सीजन निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट को रिलीज नहीं किया , जबकि उनादकट का प्रदर्शन काफी औसत दर्जे का रहा था। पिछले सीजन खेले सात मैचों में उनादकट ने महज 4 विकेट निकले थे और डेथ ओवरों में रन खर्च करने के कारण राजस्थान को मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था। 3 करोड़ की कीमत वाले उनादकट को खराब प्रदर्शन के बावजूद रिटेन करना रॉयल्स को आगामी सीजन में महंगा पड़ सकता है।

#1 दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स )

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आने से पहले यह ख़बरें थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को टीम से रिलीज कर सकती है लेकिन केकेआर ने इस बल्लेबाज को रिटेन किया। पिछले सीजन दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भी काफी खराब था। कार्तिक ने 14 मैचों में मात्र 169 रन बनाये थे और अहम मौकों पर रन बनाने में विफल हुए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि कार्तिक को इस सीजन रिटेन नहीं किया जायेगा। हालाँकि केकेआर ने उन्हें रिटेन किया है लेकिन कार्तिक की फॉर्म को देखते हुए लगता है यह निर्णय गलत साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications