आईपीएल 2020 को शुरू होने अभी काफी समय बचा हुआ है लेकिन आईपीएल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस ने अभी से अगले सीजन की तयारी करनी शुरू कर दी है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के लिए सबसे पहले ट्रेड के द्वारा दिल्ली कैपिटल्स से शरफेन रदरफोर्ड को मयंक मारकंडे के बदले में टीम में शामिल किया।
मुंबई इंडियंस हमेशा से ही आईपीएल ट्रेड द्वारा अपनी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को चुनने में सफल रही है। पिछले साल उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से क़्विंटन डी कॉक को टीम में शामिल किया था। डी कॉक ने उनके इस फैसले को सही साबित किया और मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैचों में 529 रन बनाए।
यह भी पढ़े: 5 ट्रेड ऑफ जो आईपीएल 2020 से पहले देखने को मिल सकते हैं
आईपीएल 2020 के पहले मुंबई इंडियंस की टीम से युवराज सिंह और मारकंडे का नाता टूट चुका है, ऐसे में मुंबई इंडियंस को निचले क्रम में एक बल्लेबाज और टीम में एक स्पिनर की जरुरत है। आइये नजर डालते हैं उन खिलड़ियों पर जिनको मुंबई इंडियंस ट्रेड के द्वारा टीम शामिल कर सकती है:
#3 शाहबाज नदीम (सनराइज़र्स हैदराबाद)
मुंबई इंडियंस मयंक मारकंडे के रूप में हुई कमी को सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम से शाहबाज नदीम को ट्रेड कर पूरा कर सकती है। 30 वर्षीय नदीम ने आईपीएल में अब तक 64 मैच खेले हैं और 42 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 8 से कम का है। पिछले सीजन हैदराबाद ने उन्हें ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया था।
हालांकि नदीम को आईपीएल 2019 में मात्र 3 मैचों में ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए। नदीम ने हाल ही में इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वह मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 शिवम दूबे (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
शिवम दूबे का नाम उनके द्वारा बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत की वजह से चर्चा में आया था। बैंगलोर की टीम ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि शिवम उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे और 4 मैचों में मात्र 40 रन ही बना सके। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के वेस्टइंडीज ए के दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में अगर आरसीबी शिवम दूबे को ट्रेड करती है तो मुंबई इंडियंस उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
#1 डेविड मिलर (किंग्स इलेवन पंजाब)
युवराज सिंह के जाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से डेविड मिलर को शामिल कर सकती है। मिलर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ की थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षो से उनका कद इस टीम में कम हुआ है और उनका प्रदर्शन भी फीका रहा है। ऐसे में पंजाब अगर मिलर से नाता तोड़ती है तो मुंबई इंडियंस की नजर जरूर उन पर होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।