3 Former Players in Race to become Team India Bowling Coach: टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर के नाम पर मुहर लग चुकी है। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के स्थान पर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त किया है। ऐसे में अब बाकी कोचिंग स्टाफ पर टीम इंडिया और फैंस की नजरें बनी हुई। बात अगर गेंदबाजी कोच की करें तो अभी तक कई नाम सामने आये है जिसमें भारत के दो पूर्व खिलाड़ी जहीर खान और विनय कुमार का नाम सबसे आगे है तो कोच गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के नाम का सुझाव दिया है।
3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं
विनय कुमार
गौतम गंभीर के कोच बनने के तुरंत बाद विनय कुमार का नाम सबसे पहले इस लिस्ट में आया। कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विनय कुमार आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स भी एक रही। ऐसे में उनका रिश्ता गौतम गंभीर से बेहतरीन माना जा रहा है इसलिए गंभीर ने गेंदबाजी कोच के लिये उनके नाम का सुझाव सबसे पहले दिया लेकिन बीसीसीआई ने अभी इस नाम पर सोच विचार नहीं किया है।
जहीर खान
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी रहे जहीर खान का नाम बीसीसीआई की तरफ से सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने विनय कुमार के बाद जहीर खान के नाम को इस पद के लिए आगे क्या है लेकिन गौतम गंभीर की तरफ से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है ऐसे में जहीर खान के नाम पर बीसीसीआई और गौतम गंभीर आमने सामने हैं।
मोर्ने मोर्कल
केकेआर के लिए आईपीएल खेल चुके मोर्कल भी इस रेस में अब आगे आ चुके हैं। खबरों के मुताबिक गंभीर ने खुद मोर्कल के नाम की पैरवी की है। बता दें कि मोर्ने मोर्कल के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने का अनुभव है। उन्होंने पाकिस्तान और नामीबिया जैसी टीमों के लिए कोचिंग की है।