IND vs NZ: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत से भारतीय फैंस काफी निराश हैं, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जिस तरह का इंटेंट दिखाया था, वो इस मुकाबले में देखने को नहीं मिला। हालांकि, अब भी रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास इस सीरीज को जीतने का मौका है।
वहीं, इस बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में फेरबदल देखने को मिला है। दरअसल, धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बाकी दोनों मैचों की लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है। अब ये देखने वाली बात होगी कि सुंदर के आने से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनका सुंदर के आने से प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।
3. कुलदीप यादव
इस लिस्ट में कुलदीप यादव भी शामिल हैं, जिनकी गिनती टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर के तौर पर होती है। हालांकि, बेंगलुरु टेस्ट में उनकी फिरकी का जादू देखने को नहीं मिला। कीवी बल्लेबाजों ने आसानी से उनके खिलाफ रन बनाए थे। दोनों पारियों में वो कुल 3 विकेट लेने में सफल हो पाए थे। ऐसे में हो सकता है कि अब कुलदीप यादव का प्लेइंग 11 से पत्ता कट जाए और सुंदर उनकी जगह ले लें।
2. रवींद्र जडेजा
दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी बेंगलुरु टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। जडेजा ने दोनों पारियों में सिर्फ 5 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट उनके खाते में आए थे। भारतीय फैंस को जडेजा से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। सुंदर भारत की प्लेइंग 11 में उन्हें भी रिप्लेस कर सकते हैं।
1. केएल राहुल
केएल राहुल का बल्ला बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में शांत रहा। वे अपनी खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पा रहे, जिसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में काफी कम उम्मीद है कि राहुल सीरीज के बाकी मैचों के लिए टीम प्लेइंग 11 में अपनी जगह बरकरार रख पाएंगे। सुंदर का हालिया फॉर्म जबरदस्त रहा है और वे राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं।