Who Can Replace Jos Buttler As T20I Captain : इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इंग्लिश टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। इंग्लैंड के बाहर होने के बाद से ही जोस बटलर के ऊपर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। उनकी कप्तानी की काफी आलोचना की जा रही थी और अब बटलर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि इंग्लैंड की टी20 टीम का अगला कप्तान कौन होगा। आइए जानते हैं कि वो तीन खिलाड़ी जो इंग्लैंड के अगले टी20 कप्तान बन सकते हैं।
3.जैकब बेथल
जोस बटलर के बाद युवा बल्लेबाज जैकब बेथल भी इंग्लैंड टीम की कप्तानी के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। सितंबर 2021 में जैकब बेथल को इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम का जॉइंट कप्तान बनाया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो टीम के उप कप्तान भी रहे थे। ऐसे में फ्यूचर को देखते हुए जैकब बेथल कप्तानी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
2.लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं। इंग्लैंड के लिए वो अभी तक 60 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी लियाम लिविंगस्टोन 39 मैच खेल चुके हैं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि लियाम लिविंगस्टोन के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। एक ऑलराउंडर होने के नाते उनकी भूमिका काफी अहम हो जाती है।
1.फिल साल्ट
एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को भी कप्तान बनाया जा सकता है। साल्ट ने ना केवल इंग्लैंड के लिए बल्कि आईपीएल समेत टी20 लीग्स में भी काफी मुकाबले खेले हैं। ऐसे में उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। विकेटकीपर होने की वजह से वो विकेटों के पीछे से गेम को काफी अच्छी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में वो इंग्लैंड की कप्तानी के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।