3 प्रमुख खिलाड़ी जो भारतीय टीम में कुलदीप यादव की जगह ले सकते हैं

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा है और वो पहले की तरह परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं।

ऐसा लगता है कि कुलदीप यादव की लाइन लेंथ को बल्लेबाजों ने काफी अच्छे से पढ़ लिया है और उनके ओवर्स में वो जमकर रन बटोरते हैं। कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 84 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। कुलदीप को पिछले कुछ समय से लगातार इंडियन टीम में जगह नहीं मिल रही है और वो अंदर - बाहर होते रहे हैं। ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस भी अब पहले जैसा नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें: जोस बटलर का चौंकाने वाला बयान, कहा भारतीय टीम को हमने कम स्कोर पर रोका था

वहीं जब से युजवेंद्र चहल के साथ उनकी जोड़ी टूटी है तबसे उनका परफॉर्मेंस और गिर गया है। कुलदीप और चहल की जोड़ी भारतीय टीम के जीत का सूत्र थी लेकिन ये जोड़ी टूटने के बाद ऐसा लगता है कि सबसे ज्यादा नुकसान कुलदीप को ही हुआ है क्योंकि उनका प्रदर्शन अब पहले जैसा नहीं रहा है।

कुलदीप के लगातार खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनको टीम से बाहर भी किया जा सकता है। ऐसे में 3 प्रमुख गेंदबाज हैं जो वनडे में उनकी जगह ले सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि वो 3 स्पिनर कौन-कौन से हैं।

3 प्रमुख खिलाड़ी जो भारतीय टीम में कुलदीप यादव की जगह ले सकते हैं

3.राहुल चाहर

राहुल चाहर
राहुल चाहर

राहुल चाहर टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट की एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। उनके पास स्टॉक बॉल और गुगली है और इससे वो बल्लेबाजों को बेहतरीन तरीके से छका सकते हैं। रिस्ट स्पिनर होने की वजह से वो मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए बेहतर योगदान दे सकते हैं। ऐसे में कुलदीप की जगह उनको शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें शामिल करके भारतीय टीम तीसरा वनडे मुकाबला जीत सकती है

2.वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर और विराट कोहली
वॉशिंगटन सुंदर और विराट कोहली

वॉशिंगटन सुंदर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी के अलावा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया था उससे पता चलता है कि उनके अंदर बैटिंग की कितनी क्षमता है। इसके अलावा वो बेहतरीन गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं। वॉशिंगटन काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं और इसका फायदा दूसरे गेंदबाजों को मिल सकता है।

3.रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन एक ऐसे गेंदबाज हैं जो कुलदीप यादव के रिप्लेसमेंट के लिए परफेक्ट हैं। अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है और कई बेहतरीन और यादगार परफॉर्मेंस वो इंडियन टीम के लिए दे चुके हैं। टेस्ट मैचों में वो लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और वनडे में भी वो शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता