#2 श्रीसंत (पंजाब किंग्स)
श्रीसंत ने 2013 के बाद से आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है। 2011 वर्ल्ड कप विजेता श्रीसंत ने इस साल इस टूर्नामेंट में वापस आने का मन बना लिया है और ऐसे में कुछ टीमें उनके लिए बोली लगा सकती है। बहुत से क्रिकेट दर्शकों को यह याद होगा कि श्रीसंत 2008 से 2010 के दौरान पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उनके सबसे सफल गेंदबाजों में से एक भी थे।
इस नीलामी में पंजाब किंग्स एक नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है और ऐसे में वे अवश्य चाहेंगे कि वे अपने इस पुराने तेज गेंदबाज को एक बार फिर अपनी टीम में शामिल करें और टीम में अनुभव बढ़ाएं।
#1 कुलदीप यादव (मुंबई इंडियंस)
कुलदीप यादव को सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2012 में खरीदा था मगर वहां रहते हुए उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला और उन्हें फिर रिलीज भी कर दिया गया। 2014 में केकेआर से जुड़ने के बाद कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके बदौलत उन्हें भारतीय टीम में भी आने का मौका प्राप्त हुआ।
हाल ही में कुलदीप यादव की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है और उन्हें एक सफल आईपीएल सीजन की सख्त जरूरत है। ऐसे में उनके लिए मुंबई इंडियंस से बेहतर और कोई टीम नहीं हो सकती है और मुंबई अपने इस पुराने खिलाड़ी को एक बार फिर टीम के साथ जोड़ने का मन बना सकती है।