आईपीएल का पिछले सीजन कोरोना जैसी महामारी के कारण पहले पोस्टपोन कर दिया गया था लेकिन बाद में इसका सफलतापूर्वक आयोजन यूएई में हुआ। आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल हराकर जीता। वहां की परिस्थितियां भारत के लिहाज से अलग थी। जिन खिलाड़ियों ने खुद को वहां के अनुसार ढाल लिया उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी थे जो पूरे सीजन उस रंग में नहीं दिखे, जिनके लिए उन्हें जाना जाता है। केएल राहुल, कगिसो रबाडाऔर शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों के लिए पिछले आईपीएल सीजन बहुत ही शानदार रहा था।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनका अपनी टीमों के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकता है
आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही होगा और इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। आईपीएल का अगला सीजन अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय सरजमीं में आईपीएल होने से पिछले सीजन कई खिलाड़ी, जिनका सीजन अच्छा नहीं रहा था। इस बार पिछली बार की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पिछले सीजन निराश करने वाले खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी ऐसे थे, जिनके अंदर अच्छा करने का हुनर है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
3 खिलाड़ी जिन्होंने पिछले सीजन निराश किया था लेकिन आईपीएल 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं
#3 ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी पिछला बहुत अच्छा नहीं रहा था। पंत ने पिछले सीजन 14 मैचों में 343 रन बनाये थे, इस प्रदर्शन को बुरा नहीं कहा जा सकता लेकिन पंत पूरे टूर्नामेंट में अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पाए थे। पंत ने कई मैचों में शानदार शुरुआत की थी लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस साल आईपीएल भारत में ही होना है और यह बल्लेबाज आगामी सीजन में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहेगा।