आईपीएल 2021 कई मायनों में खास होने वाला है। कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे और कई प्रमुख खिलाड़ियों के लिए यह सीजन अपनी प्रमुख टीमों के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है। आईपीएल के हर सीजन से पहले टीमों के द्वारा कुछ खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज किया जाता है। हालांकि कई बार टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार मौके देती हैं। आईपीएल का अगला सीजन कब से शुरू होगा इसकी अभी कोई निश्चित तिथि नहीं तय हुयी हैं लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अप्रैल के दुसरे सप्ताह में यह सीजन शुरू हो सकता है।
आईपीएल के इस सीजन के बाद मेगा ऑक्शन होना है और इसको देखते हुए कई प्रमुख खिलाड़ियों को उनकी टीमों के द्वारा रिलीज किया जा सकता है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपनी टीमों के मुख्य खिलाड़ियों में गिने जाते हैं लेकिन इस आईपीएल के सीजन के बाद उनको रिलीज किया जा सकता है और उनका अपनी टीम के लिए यह आखिरी सीजन हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिनका अपनी टीमों के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन शायद एक भी मैच में खेलने को ना मिले
3 दिग्गज खिलाड़ी जिनका अपनी टीमों के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकता है
#3 दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक केकेआर के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 2018 में 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा था और पिछले तीन सीजन से वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं। कार्तिक का पिछले सीजन काफी औसत प्रदर्शन था और उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इस सीजन रिलीज कर दिया जायेगा लेकिन टीम ने उन पर भरोसा दिखाया। हालांकि इस सीजन के बाद मेगा ऑक्शन को देखते हुए अगर कार्तिक का यह सीजन अच्छा नहीं रहा तो उनका केकेआर के लिए यह आखिरी सीजन साबित हो सकता है।
#2 केन विलियमसन (सनराइज़र्स हैदराबाद)
न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ की थी। आईपीएल 2015 से हैदराबाद की टीम ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था। विलियमसन पिछले छह सीजन से टीम के साथ हैं और उन्होंने 2018 में इस टीम की कप्तानी भी की थी और उस सीजन टीम फाइनल तक पहुंची थी। विलियमसन ने उस सीजन 735 रन बनाकर वॉर्नर की कमी को पूरा किया था। हालांकि विलियमसन को एक सीजन के अलावा कभी भी इस टीम के लिए पूरे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है और इस सीजन के बाद होने वाले मेगा ऑक्शन में टीम इन्हें रिलीज कर सकती है।
#1 सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल 2020 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जितने भी आईपीएल सीजन खेले, उन सब में सुरेश रैना टीम का हिस्सा थे। हालांकि पिछले साल कुछ निजी कारणों से वो टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही टीम का साथ छोड़कर भारत लौट आये थे । रैना आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना का फॉर्म पिछले कुछ सीजन से उस स्तर का नहीं रहा है और यह सीजन उनके लिए सही नहीं रहता तो उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ यह आखिरी सीजन हो सकता है।