इस साल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल (IPL) के इस सीजन का आयोजन भारत के बजाय यूएई में कराया गया। हालांकि अगले सीजन के आयोजन को लेकर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने यह साफ कर दिया है कि आईपीएल का अगला सीजन भारत में ही खेला जाएगा और गांगुली ने अगले आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन के होने के भी संकेत दिए हैं। आईपीएल 2021 के लिए मेगा ऑक्शन इस साल दिसंबर में होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टालना पड़ा।
मेगा ऑक्शन में टीमों को अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार होता है साथ ही वो नीलामी के दौरान अपने दो और खिलाड़ियों को राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। अन्य सभी खिलाड़ियों को नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होता है और उनके लिए बोली लगाई जाती है।
आईपीएल 2020 के पहले हुए नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर करोड़ों की बोली लगी थी उसमें से ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 15 करोड़ से भी अधिक कीमत में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा था। कमिंस के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें करोड़ों रुपए में टीमों ने खरीदा लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीजन बिल्कुल ही औसत दर्जे का रहा। ऐसे में अगले सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के लिए खेल चुके 3 खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन एक भी मैच में मौका नहीं मिला
इस आर्टिकल के माध्यम से हम तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो नीलामी में करोड़ों में बिके थे लेकिन आईपीएल 2021 के पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं:
#3 पीयूष चावला (6.75 करोड़ )
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल के कई सीजन खेलने वाले पीयूष चावला को इस साल ऑक्शन से पहले केकेआर की टीम उन्हें रिलीज कर दिया था। नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस अनुभवी लेग स्पिनर पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी टीम में 6.75 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर खरीदा।
चावला से चेन्नई की टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन चावला ने इसी सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। चावला इस सीजन खेले 6 मैचों में 9 से भी ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन खर्च करके मात्र 7 विकेट लिए। चावला के निराशाजनक प्रदर्शन और उनकी बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए उन्हें शायद ही ऑक्शन में कोई खरीददार मिले।
#2 शेल्डन कॉट्रेल (8.5 करोड़)
पंजाब की टीम ने नीलामी में शेल्डन कॉटरेल को 8.50 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। टीम को कॉट्रेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बिल्कुल ही ले में नहीं नजर आये। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में उनके एक ओवर में राहुल तेवतिया ने 5 छक्के जड़ दिए थे। ऐसे में पंजाब की टीम उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है और ऑक्शन में कॉट्रेल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें शायद ही कोई खरीदार मिले।
#1 ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़)
आईपीएल के इस सीजन में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा ख़राब प्रदर्शन किया वो हैं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी में 10.75 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा था। मैक्सवेल अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। उन्होंने पंजाब के लिए इस सीजन खेले 13 मैचों में मात्र 108 रन बनाए और वह एक भी अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे। मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें शायद ही कोई टीम अपनी स्क्वाड में शामिल करना चाहे।