#1 हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था, और अपने पहले ही सीजन में अपने आलराउंड प्रदर्शन के चलते यह खिलाड़ी भारतीय टीम में साल 2016 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।
मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने 50 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 23.78 की औसत और 138.76 के स्ट्राइक रेट से 666 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भी हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और 32.76 की औसत और 9.01 की इकॉनमी से 28 विकेट ली।
अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 94 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 3198 रन बनाए हैं और 97 विकेटें अपने नाम की हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े पड़ाव पे हार्दिक पंड्या ने 1 शतक और 8 अर्धशतक बनाए हैं।
Edited by सावन गुप्ता