दो बार आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन पिछले कई सीजन से औसत दर्जे का रहा है और टीम पिछले सीजन प्लेऑफ तक भी नहीं पहुँच पाई थी। गौतम गंभीर ने इस टीम की कायापलट की थी और उनके जाने के बाद यह टीम फिर से औसत दर्जे की बन कर रही गयी है। पिछले सीजन बीच में ही टीम का कप्तान भी बदला गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
आईपीएल के अगले ऑक्शन से पहले टीमों के द्वारा के रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर फैसला करने के लिए अब महज छह दिन का ही समय रह गया और सभी टीमों को 21 जनवरी तक अपने रिटेन किये हुए खिलाड़ियों की जानकारी देनी है। केकेआर की टीम भी पिछले सीजन कुछ खास ना कर पाने वाले खिलाड़ियों को रिलीज करने के बारे में सोचेंगी। हालाँकि इस बार ख़बरों की माने तो दो बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से रिलीज किया जा सकता है , जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से अच्छा नहीं रहा है।
यह भी पढ़े : 4 खिलाड़ी जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज है
अब यह देखना दिलचस्प होगा की केकेआर का मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है और किन खिलाड़ियों को रिलीज करता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं , जिन्हें केकेआर ऑक्शन के पहले रिलीज कर सकती है।
3 खिलाड़ी जिन्हें केकेआर आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है
#3 कुलदीप यादव
गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता के लिए नारेन और चावला के साथ मिलकर विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ समय में कुछ भी ठीक नहीं रहा है। पिछले दो आईपीएल सीजन में उन्हें कोलकाता के लिए पूरे मैचों में खेलने का भी मौका नहीं मिला है और पिछले सीजन वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन की वजह से कुलदीप ज्यादातर मैचों में बाहर ही रहे। कुलदीप का प्रदर्शन भी ज्यादा खास नहीं रहा है और इसी को देखते हुए केकेआर इस गेंदबाज को रिलीज कर सकती है।