आईपीएल के हर सीजन की तरह पिछले सीजन भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही और टीम को निराशा ही हाथ लगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने 2020 आईपीएल की शानदार शुरुआत की थी लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा आरसीबी की लय बिगड़ गयी और टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंची। आरसीबी के लिए कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा और इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा। ऐसे में टीम इस साल ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर रिलीज करेगी।
डेल स्टेन ने पहले ही इस सीजन से के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है। ऐसे में देखना होगा आरसीबी स्टेन को लेकर क्या निर्णय लेती है। इसके अलावा कई खिलाड़ी थे , जो उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। गेंदबाजी एक बार फिर आरसीबी की कमजोर कड़ी रही और अंतिम ओवरों में टीम ने काफी रन खर्च किये थे। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं , जिन्हे आरसीबी ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।
यह भी पढ़े : 4 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में टेस्ट शतक दर्ज है
3 खिलाड़ी जो आईपीएल ऑक्शन से पहले आरसीबी के द्वारा रिलीज किये जा सकते हैं
#3 मोईन अली
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को आईपीएल 2018 से पहले आरसीबी की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मोईन अली ने बतौर ऑलराउंडर टी20 में काफी नाम कमाया है और दूसरी टी20 लीग में भी इन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालाँकि यह ऑलराउंडर आईपीएल में आरसीबी के लिए कारगर साबित नहीं हुआ है और पिछले सीजन इन्हें मात्र 3 मैच में ही खेलने का मौका मिला था। ऐसे में आरसीबी इस ऑलराउंडर को रिलीज कर सकती है।
#2 शिवम दुबे
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे को आरसीबी ने उनकी बड़े शॉट खेलने की क्षमता और गेंदबाजी की वजह से खरीदा था लेकिन यह ऑलराउंडर आईपीएल में उस स्तर का प्रदर्शन करने में नाकाम रहा , जिसकी उम्मीद कप्तान कोहली को थी। पिछले दो सीजन में इनके नाम कुल 169 रन दर्ज हैं , वहीँ गेंदबाजी में मात्र 4 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में आरसीबी इस ऑलराउंडर को रिलीज कर किसी दूसरी युवा प्रतिभा को मौका दे सकती है।
#1 उमेश यादव
आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले कई साल से विराट की टीम के साथ हैं लेकिन आखिरी दो सीजन इस गेंदबाज के लिए शानदार नहीं रहे हैं। उमेश को पिछले सीजन में पूरे मैचों में भी खेलने का मौका नहीं मिला था और सिराज के शानदार प्रदर्शन की वजह से यादव को प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया था। उमेश यादव एक सीनियर तेज गेंदबाज हैं और आरसीबी को इनसे काफी उम्मीदें भी थी लेकिन इस गेंदबाज ने निराश ही किया है। ऐसे में टीम प्रबंधन उमेश को रिलीज कर सकता है।