#2 ज़फर अंसारी
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2016 में डेब्यू करने वाले ज़फर अंसारी काउंटी क्रिकेट में सर्रे के लिए 71 मैचों में 128 प्रथम श्रेणी विकेट हासिल किए हैं। जफर अंसारी ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में केवल 3 टेस्ट मैच खेलने के बाद 25 साल की उम्र में ही संन्यास की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया था।
जफर अंसारी ने भारत के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेला है जहां उन्होंने अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन को अपना शिकार बनाया था। पीठ की चोट के कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया था।
#3 मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले ही हफ्ते टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया। विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक आमिर ने महज 27 साल की ही उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि उनके इस फैसले से वसीम अकरम और अख्तर जैसे दिग्गजों ने नाराजगी जताई।
आमिर ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36 मैचों में 119 विकेट अपने नाम किये थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।