वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का सफऱ सेमीफाइनल में थम गया था जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि अगस्त के पहले हफ्ते में शुरु हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और कौन से खिलाड़ी टीम से बाहर होंगे।
बीसीसीआई ने रविवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी और सभी कयासों पर विराम लगा दिया। जिस तरह उम्मीद की जा रही थी उसी प्रकार विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी इस दौरे पर नहीं जाएंगे। जसप्रीत बुमराह को सीमित ओवर्स की सीरीज तो वहीं हार्दिक पंड्या को पूरे दौरे के लिए आराम दिया गया है।
हालांकि, इस दौरे पर चयनकर्ताओं ने कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं और ऐसे खिलाड़ियों की टीम में जगह दी है जिनकी शायद ही किसी को उम्मीद थी। एक नजर ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर जिनके टीम में शामिल होने से लोगों को सरप्राइज मिला है।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो शायद भारत के लिए दोबारा नहीं खेल पाएंगे
#3 वॉशिंगटन सुंदर- टी20 टीम
वॉशिंगटन सुंदर को इस दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। सुंदर फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर इंडिया ए के लिए 3 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। हालांकि, टीम में पहले से 3 विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों के मौजूद होने के कारण सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।
इसके अलावा सुंदर बल्ले से उतना बेहतर नहीं कर सकते हैं जितना कि रविंद्र जडेजा या फिर क्रुणाल पांड्या कर सकते हैं। अक्षर पटेल को अनदेखा किए जाने और सुंदर को चुने जाने को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर सकते हैं, लेकिन तमिलनाडु का यह खिलाड़ी मौका मिलने पर अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देना जानता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 केदार जाधव- वनडे टीम
वर्ल्ड कप 2019 में केदार जाधव के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी और उन्हें अंतिम के कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिली थी। वर्ल्ड कप में 5 मैचों में मात्र 80 रन ही बना पाने वाले जाधव के बारे में कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप में खेले मैच उनके लिए भारत के आखिरी मैच साबित हो सकते हैं।
हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में जाधव को जगह देकर चयनकर्ताओं ने फिलहाल उन सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है। पिछले कुछ सालों में जाधव ने अपना महत्व बढ़ाया है क्योंकि वह किफायती गेंदबाजी भी कर लेते हैं और उन्हें ऑफ स्पिन लसिथ मलिंगा भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 बेहतरीन स्टेडियम जिन्हें मिल सकती है 2023 वर्ल्ड कप के मैचों की मेज़बानी
फिलहाल जाधव 34 साल के हो चुके हैं और उनका करियर चोटों से प्रभावित रहा है। 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप तक जाधव 38 साल के हो जाएंगे और भविष्य को देखते हुए उनका वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना जाना काफी चौंकाने वाला फैसला लग रहा है।
#1 रोहित शर्मा- टेस्ट टीम
वेस्टइंडीज दौरे के लिए सबसे चौंकाने वाला चयन टेस्ट टीम के लिए रोहित शर्मा का रहा है। भले ही रोहित का टेस्ट में औसत 39.62 का है, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ और ही कहानी बयां करता है। 47 टेस्ट पारियों में रोहित एशिया से बाहर केवल 3 बार ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर सके हैं।
रोहित ने अपने आखिरी टेस्ट में अर्धशतक लगाया था और भारतीय टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त बल्लेबाज उतारने की सोच रहा है। वर्ल्ड कप में रोहित के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उन्हें लंबे फॉर्मेट में मौका दिया गया है।
हालांकि, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि रोहित जिस तरह छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हैं उस तरह टेस्ट क्रिकेट में नहीं कर पाते हैं। टेस्ट में रोहित के फेल होने के पीछे एक कारण यह भी है कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतारा जाता है।