2020 का वर्ष क्रिकेट प्रेमियों के लिए धमाकेदार साबित होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है। इस साल आयोजित होने वाले टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप को लेकर खेलप्रेमियों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही हैं। टीम इंडिया भी टी20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिये भारतीय टीम को विश्वकप जीतने योग्य प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। टी20 एक ऐसा प्रारूप है, जहां पर आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते है। इसलिये किसी एक रिकॉर्ड पर लंबे वक़्त तक बरकरार रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है।
भारतीय टीम वर्तमान में न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है, जहां पर 24 जनवरी से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है। कोहली के पास सबसे ज्यादा बार टी20 क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच ख़िताब जीतने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बिना शतक बनाये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता है:
#3 शाहिद अफरीदी
बूम बूम के नाम से मशहूर पाकिस्तान के 39 वर्षीय तूफानी बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी ने 99 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेले है। 91 पारियों में आफ्रिदी ने 150 की धुआंधार स्ट्राइक रेट से 1416 रन बनाए हैं। अफरीदी ने गेंदबाजी करते हुए 98 विकेट भी चटकाये हैं। अफरीदी ने अपने टी20 करियर में 11 बार मैन ऑफ द मैच जीता है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में अफरीदी तीसरे स्थान पर हैं।