3 प्रमुख भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार खेलेंगे टी20 मैच, रिंकू सिंह का नाम भी शामिल

Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty
Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty

3 Indian players who will play T20I match for first time Against England: इंग्लैंड की टीम का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा और इसका समापन 12 फरवरी को होगा। टी20 सीरीज में कुल पांच मुकाबले खेले जाने हैं, जबकि वनडे मैच की सीरीज में 3 मुकाबले होंगे। पूरी उम्मीद है कि टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

सीरीज के लिए अभी तक स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन संजू सैमसन अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलने की पूरी आस है। आइए जानते हैं उन 3 प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जो पहली बार इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 मैच खेलने उतरेंगे।

3. रिंकू सिंह

विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। अपने करियर में अब तक वो 30 टी20 खेल चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड के विरुद्ध उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। आगामी सीरीज में ये पहली बार होगा, जब रिंकू इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

2. तिलक वर्मा

इस लिस्ट में तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है। तिलक का टी20 डेब्यू भी रिंकू के साथ ही हुआ था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 7 टीमों के खिलाफ टी20 मैच खेले हैं और इसमें इंग्लैंड का नाम शामिल नहीं है। तिलक ने अब तक खेले 20 मैचों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 से ऊपर का रहा है।

1. संजू सैमसन

भारत के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को भी अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है। सैमसन इस फॉर्मेट में 9 टीमों के विरुद्ध खेल चुके हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका जैसी टीमें शामिल हैं। सैमसन ने अब तक खेले 37 मैचों में 27.93 की औसत से 810 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 शतक निकले हैं। ये रन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 155 से ऊपर की औसत से बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications