3 कारण जिनकी वजह से रविंद्र जडेजा को वनडे टीम से ड्रॉप करना सही फैसला है 

India v Sri Lanka - ICC Men
India v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

3 big reasons India must move Ravindra Jadeja ODI: श्रीलंका के खिलाफ (SL vs IND) होने वाली आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जिससे फैंस को हैरानी हुई है।

Ad

बता दें कि जडेजा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था, जिसमें उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले वो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे।

अब उन्हें वनडे टीम का हिस्स्सा नहीं बनाया गया है और कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जडेजा की वनडे टीम में वापसी मुश्किल लग रही है। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों भारत को अब वनडे में जडेजा से आगे बढ़ना चाहिए।

3. 2027 वर्ल्ड कप रविंद्र जडेजा हो जाएंगे काफी उम्रदराज

Ad

गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं और उनके आने से टीम में कुछ बदलाव होना तय था। गंभीर अब 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर वनडे टीम तैयार करने की ओर देख रहे हैं। उस टूर्नामेंट तक जडेजा 38 वर्ष के हो जायेंगे। ऐसे में एक लम्बे टूर्नामेंट में इस उम्र खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिलनी काफी मुश्किल है। हालांकि, विराट कोहली की भी उम्र लगभग इतनी होगी, लेकिन वह एक महान खिलाड़ी हैं और उनका इंजरी से कभी पाला नहीं पड़ा है। जडेजा की फील्डिंग भी अब पहले की तरह नहीं रही है और लिमटेड ओवरों के फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।

2. बल्लेबाजी में पहले की तरह आक्रमकता का ना होना

वनडे में एक और बात जो रविंद्र जडेजा के खिलाफ जाती है वो है बल्लेबाजी में उनकी आक्रमकता का पहले जैसी ना रहना। अपने करियर के दौरान जडेजा ने तीनों प्रारूपों में कई मौकों पर बल्लेबाजी के जरिए टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला है और जीत भी दिलाई है।

टेस्ट फॉर्मेट में रन तेज गति से बनाने नहीं पड़ते, लेकिन वनडे में आपको तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है। जडेजा ने 2023 में खेले 17 वनडे मैचों में 309 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 75 का रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए जडेजा को वनडे में आराम देना समझदारी भरा फैसला लग रहा है।

1. अक्षर पटेल के रूप में टीम के पास मौजूद है बेहतरीन ऑलराउंडर

Ad

टी20 फॉर्मेट की तरह वनडे फॉर्मेट में भी अक्षर पटेल बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बेहतरीन रिप्लेस्मेंट साबित हो सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा जीतने में भी सफल रहे। उनके पास गेंद को हिट करने की बेहतरीन काबिलियत है और फील्डिंग में वह किसी से कम नहीं हैं।

अक्षर का वनडे में स्ट्राइक रेट जडेजा से कहीं ज्यादा बेहतर है। इसके अलावा अक्षर किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने में सक्षम भी हैं। बाएं हाथ का युवा ऑलराउंडर भविष्य में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और 2027 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications