IPL 2025: 3 कारण जसप्रीत बुमराह के आने से MI एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट सकती है

Jasprit Bumrah, Mumbai Indians, IPL 2025, Jasprit Bumrah MI Playing 11
जसप्रीत बुमराह की MI में हुई वापसी (Photo Credit: X/@cricbuzz, BCCI)

3 Reasons Jasprit Bumrah Return Big Boost MI: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं जो शुरुआत में चोटिल थे लेकिन अब फिट होकर अपनी टीम से जुड़ रहे हैं। इसमें एक नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हो गया है। बुमराह अब फिट हो गए हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को ज्वाइन कर लिया है। इसकी पुष्टि फ्रेंचाइजी ने एक खास वीडियो के साथ की। अब बुमराह के आने से पांच बार की चैंपियन एमआई को बड़ी राहत मिली होगी, क्योंकि वह एक मैच विनर प्लेयर हैं।

Ad

आईपीएल 2025 में अभी तक मुंबई इंडियंस का सफर कुछ खास नहीं रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई ने अभी तक सिर्फ एक ही जीत हासिल की और उसे तीन हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अब जसप्रीत बुमराह के आने से मुंबई इंडियंस की किस्मत पलट सकती है, इसके पीछे हम आपको तीन बड़े कारण बताने जा रहे हैं।

Ad

3. गेंदबाजों को मिलेगी मदद

जसप्रीत बुमराह खुद एक माहिर गेंदबाज हैं, साथ ही उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी भी है। बुमराह के आने से मुंबई इंडियंस की टीम में गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। अभी तक दीपक चाहर-ट्रेंट बोल्ट ही मुख्य गेंदबाज थे। ऐसे में मैदान के अंदर बुमराह की मौजूदगी से गेंदबाजों को काफी इनपुट मिलेंगे, जो मुंबई इंडियंस को फायदा पहुंचा सकते हैं।

2. मुंबई इंडियंस के माहौल को बना सकते हैं अच्छा

पिछले कुछ समय से चर्चा है कि मुंबई इंडियंस का माहौल अच्छा नहीं चल रहा है और खिलाड़ी नजर हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा भी खुश नहीं हैं। वहीं तिलक वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम बायो से मुंबई इंडियंस का नाम भी हटा दिया है। ऐसे में बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी के आने से काफी फायदा हो सकता है। रोहित के साथ-साथ बुमराह तिलक और सूर्यकुमार के भी काफी करीब हैं और वह हार्दिक पांड्या के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। ऐसे में बुमराह के आने से ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा होने की उम्मीद है और खिलाड़ी भी मैदान पर धमाल मचा सकते हैं।

1. गेंदबाजी में आएगी धार

मुंबई इंडियंस के पास नई गेंद से गेंदबाजी के लिए दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट जैसे माहिर गेंदबाज हैं लेकिन डेथ ओवरों में उन्हें जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में संघर्ष करना पड़ रहा था। ऐसे में बुमराह के आने से अब उनके सभी विभाग कवर हो जाएंगे, साथ ही जब भी विपक्षी टीम के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी बनाने को देखेंगे तो बुमराह को लाकर विकेट चटकाने में मदद मिलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications