Jasprit Bumrah Returned Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के शुरूआती मैचों में जसप्रीत बुमराह का जलवा मुंबई इंडियंस के लिए नहीं दिखा, क्योंकि धाकड़ तेज गेंदबाज पीठ की चोट से उबर रहा था। बुमराह काफी समय से बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी रिकवरी में जुटे हुए थे। हालांकि, अब बुमराह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी भी कर ली है। बुमराह की वापसी की घोषणा करते हुए मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद ही खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटा अंगद भी नजर आ रहा है।
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर MI ने शेयर किया स्पेशल वीडियो
मुंबई इंडियंस ने अपने X अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में जसप्रीत बुमराह को लेकर जंगल के राजा शेर का रिफरेन्स दिया है। वीडियो की शुरुआत में बुमराह की पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद नजर आ रहे हैं। अंगद से संजना कहती हैं कि मैं तुम्हें एक कहानी बताती हूं। 2013 में एक शेर के बच्चे ने इस जंगल में एंट्री ली, एक जंगल जो रन, छक्कों और बाउंड्री से भरा था। जब हर कोई डरा हुआ था तो उसने साहस दिखाया। सालों तक उसने कई लड़ाई लड़ीं। उसने सर्वाइवल और अपने सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। उसने कुछ में जीत हासिल की और कुछ में हार, लेकिन कभी हार नहीं मानी। इन बैटल ने उसके शरीर पर निशान छोड़ दिए लेकिन ये उसे रोक नहीं पाए। शेर का बच्चा अब लायन बन चुका है, जो एक बार फिर इस जंगल का राजा बनने आ गया है।
RCB के खिलाफ खेलना मुश्किल
फैंस को लग रहा होगा कि जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को ज्वाइन कर लिया है तो फिर वह 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि इसकी संभावना लगभग ना के बराबर है। बुमराह को लेकर रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने एमआई को ज्वाइन कर लिया है लेकिन अभी वह तुरंत एक्शन में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि वह आरसीबी के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे और शायद 13 अप्रैल को एक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नजर आ सकते हैं।