MI Probabale Playing 11 with Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है। टीम के अगले मैच से पहले दिग्ग्ज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा बन चुके हैं। लगातार BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे बुमराह को वहां की मेडिकल टीम ने फिट घोषित कर दिया है। जिसके बाद वह MI की टीम का हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि उनका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना अभी संदिग्ध है। बुमराह जैसे खेलने के लिए उपलब्ध होंगे उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा। बुमराह को प्लेइंग इलेवन में लाने से कुछ बदलाव भी होंगे। आइए जानते हैं बुमराह के आने के बाद MI की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
कैसा हो सकता है बल्लेबाजी क्रम?
भले ही बुमराह वापस आएंगे, लेकिन टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की उम्मीद नहीं है। रोहित शर्मा फिट रहने पर सलामी बल्लेबाज के रूप में रेयान रिकेल्टन के साथ खेलते दिखेंगे। सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है। बल्लेबाजी मजबूत करने के नजरिए से विल जैक्स को भी मौका दिया जा सकता है। जैक्स स्पिन के कुछ ओवर भी डाल सकते हैं।
तिलक वर्मा की जगह जरूर टीम में मुश्किल हो सकती है। नमन धीर को उनकी जगह वरीयता मिल सकती है क्योंकि उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर खेल सकते हैं। मिचेल सैंटनर और दीपक चाहर निचले क्रम में पारी को अच्छी फिनिश दिलाने की जिम्मेदारी ले सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह के आने पर बदलेगी गेंदबाजी
बुमराह की अनुपस्थिति में MI ने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में सत्यनारायण राजू और अश्विन कुमार को मौके दिए। अश्विनी ने डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर प्रभावित किया था, लेकिन अगले मैच में काफी महंगे साबित हुए। बुमराह के आने पर अश्विनी का ही पत्ता कटने की उम्मीद है। ट्रेंट बोल्ट और चाहर टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। विग्नेश पुथुर ने भी प्लेइंग 11 में बने रहने वाला प्रदर्शन लगातार किया है।
बुमराह की मौजूदगी में MI की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, हार्दिक पांडया, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और जसप्रीत बुमराह।