3 कारण क्यों केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए 

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Why KL Rahul Should not Open against NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। टीम ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलना है, जो कि 2 मार्च (रविवार) को होना है।

Ad

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर संशय बना हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान रोहित शर्मा की मासंपेशियों में खिंचाव आ गया था। रोहित अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और शायद इस वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत की प्लेइंग 11 में जगह बनना तय है।

Ad

हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर रोहित मैच में नहीं खेलते, तो शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत और केएल राहुल में से कौन ओपन करता है। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 कारण बताएंगे कि क्यों केएल राहुल को न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैच में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए।

3. केएल राहुल का बढ़िया फॉर्म में ना होना

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भले ही उन्होंने नाबाद 41 रन बनाए थे, लेकिन अगर उनका कैच ड्रॉप नहीं हुआ होता, तो वो जल्दी ही निपट जाते। उस मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज में भी राहुल का बल्ला शांत रहा था। ऐसे में राहुल से ओपनिंग करवाना टीम को भारी पड़ सकता है।

2. स्ट्राइक रेट की समस्या

इस बात में कोई शक नहीं है कि केएल राहुल टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन वह अपने स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा आलोचना का सामना करते हैं। राहुल ने वनडे में ओपनिंग करते हुए 23 मैचों में 912 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80 से नीचे का रहा है। ओपनिंग के दौरान टीम को एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो तेज गति से रन बनाते हुए टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाए।

1. सेमीफाइनल से पहले केएल राहुल की पोजीशन चेंज करना होगा गलत

केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर की जगह ओपनिंग कराने से उनकी पोजीशन चेंज हो जाएगी, और स्वाभाविक तौर पर इसका असर उनकी परफॉरमेंस पर ही पड़ेगा। सेमीफाइनल को देखते हुए इस तरह देखा जाए तो, भारत को केएल राहुल की पोजीशन को बदलने का रिस्क नहीं लेना चाहिए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications