Create

3 कारण जिनकी वजह से रविचंद्रन अश्विन WTC Final में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं

फाइनल में अश्विन भारत के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे
फाइनल में अश्विन भारत के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण का ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला अब से दो दिन बाद साउथैम्पटन के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस प्रतियोगिता में उम्दा खेल दिखाया है और अपने विरोधियों पर दबदबा बनाते हुए जीत हासिल की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में तथा इसके बाद इंग्लैंड को अभी हाल ही में हराकर अपना दमखम दिखाया था। वहीं न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर अपनी तैयारियों का नमूना पेश कर दिया है। ऐसे में दो शानदार टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैं

भारत ने इस टूर्नामेंट के 17 मैचों में से 12 मैचों में जीत हासिल की है और अंकतालिका में टॉप पर काबिज है। इस प्रतियोगिता में भारत के लिए सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है लेकिन टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए और फाइनल मुकाबले में भी यह दिग्गज भारत का सबसे अहम खिलाड़ी बन सकता है।

अश्विन ने पिछली सीरीज में 32 विकेट हासिल किये थे और फाइनल में भी उनके इरादे विकेट चटकाने के ही होंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 प्रमुख कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी वजह से अश्विन WTC Final में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

3 कारण जिनकी वजह से रविचंद्रन अश्विन WTC Final में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं

#1 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर गेंदबाज बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। अन्य भारतीय गेंदबाजों की तुलना में अश्विन ने सर्वाधिक विकेट हासिल किये हैं। वहीं इस टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 67 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। फाइनल में उनकी नजरें कीवी बल्लेबाजों को आउट कर इस लिस्ट में पैट कमिंस को पीछे छोड़ने पर होंगी। अश्विन के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुत ही ज्यादा अनुभव है और वो इस चीज का फाइनल में फायदा उठाते हुए दिखेंगे।

#2 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट प्रारूप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अश्विन टेस्ट में 200 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार करने वाले पहले गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड के भी बल्लेबाजी क्रम में कई प्रमुख बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं। ऐसे में उन सभी बल्लेबाजों पर अश्विन की नजरे होंगी। न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर लैथम और कॉनवे बाएं हाथ के हैं और उसके बाद मध्यक्रम में हेनरी निकोलस भी बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं। ऐसे में अश्विन फाइनल में भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज होंगे।

#3 निचले क्रम में बल्ले के साथ योगदान

अश्विन ने बल्ले के साथ कई बार भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला है
अश्विन ने बल्ले के साथ कई बार भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला है

रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में बतौर गेंदबाज तो भारत को कई मैचों में जीत दिलाई लेकिन उन्होंने बल्ले के साथ भी कई बार भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी के साथ देते हुए काफी देर तक बल्लेबाजी की थी और सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके बाद घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था।

विदेशों में अक्सर भारत को निचले क्रम के बल्लेबाजों से रन बनाने की आस होती है और फाइनल मुकाबले में अश्विन जरूर मौका मिलने पर बल्ले के साथ अपना कमाल दिखाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment