3 Reasony Why Krunal Pandya Good Pick For RCB : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगी। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी काफी महंगे बिके। आईपीएल ऑक्शन के दौरान हर साल आरसीबी के ऊपर काफी निगाह रहती है कि वो किन-किन प्लेयर्स का चयन करते हैं। इस बार आरसीबी ने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को ऑक्शन के दौरान खरीदा है। क्रुणाल पांड्या को आरसीबी ने 5.75 करोड़ में खरीदा है।
हम आपको बताते हैं कि आरसीबी ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान क्रुणाल पांड्या को खरीदकर क्यों सही फैसला किया। आइए जानते हैं कि वो तीन कारण कौन-कौन से हैं जिससे क्रुणाल पांड्या को खरीदना सटीक फैसला है।
3.फिनिशर का निभा सकते हैं रोल
क्रुणाल पांड्या के साथ अच्छी चीज यह है कि वो जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी में एक अच्छे फिनिशर का रोल निभा सकते हैं। लोअर ऑर्डर में आरसीबी को क्रुणाल पांड्या जैसे बेहतरीन फिनिशर की जरूरत है। वो मौका पड़ने पर पारी को संभालने के अलावा ताबड़तोड़ बैटिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में क्रुणाल पांड्या को लेना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
2.बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दे सकते हैं योगदान
क्रुणाल पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान देते हैं। क्रुणाल पांड्या जितनी अच्छी बैटिंग करते है, उतनी ही अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। लेफ्ट ऑर्म आर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज होने की वजह से पांड्या काफी उपयोगी साबित होते हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 127 मैच खेले हैं, जिसमें 1647 रन बनाए हैं। इसके अलावा 76 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। ऐसे में क्रुणाल पांड्या दोनों ही डिपार्टमेंट में शानदार योगदान दे सकते हैं।
1.जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं कप्तानी
क्रुणाल पांड्या को अब आईपीएल में खेलने का इतना ज्यादा अनुभव हो गया है कि वो जरुरत पड़ने पर कप्तानी भी कर सकते हैं। वो इससे पहले आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और डोमेस्टिक लेवल पर भी उन्हें कप्तानी का अनुभव है। ऐसे में क्रुणाल पांड्या को लेकर अगर जरूरत पड़ी तो कप्तानी में योगदान दे सकते हैं। इसी वजह से क्रुणाल पांड्या को लेना आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।