3 बड़े कारण जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम T20 World Cup में पहले ही दौर से हुई बाहर

न्यूजीलैंड की टीम अगले राउंड में जगह नहीं बना पाई
न्यूजीलैंड की टीम अगले राउंड में जगह नहीं बना पाई

Why New Zealand Failed to Qualify For Super-8 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सितारों से सजी न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गई है और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। जैसे ही अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को हराया, वैसे ही न्यूजीलैंड का टी20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड से पत्ता साफ हो गया। ये कीवी टीम के लिए काफी बड़ा झटका है।

न्यूजीलैंड की टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी थे। इनमें से कुछ तो टी20 के स्पेशलिस्ट थे और काफी ज्यादा अनुभव इनके पास था। इसके बावजूद कीवी टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई। निश्चित तौर पर ये काफी निराशाजनक प्रदर्शन है।

हम आपको बताते हैं कि वो 3 बड़े कारण कौन-कौन से हैं, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा।

1.रन चेज में बल्लेबाजों ने किया निराश

न्यूजीलैंड के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की प्रमुख वजह उनके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। टीम को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ रन चेज करते हुए हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम 160 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही थी लेकिन 15.2 ओवर में सिर्फ 75 रन पर सिमट गई। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 150 के टार्गेट का पीछा करते हुए 136 रन ही बना पाई। इन दोनों ही मैचों में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया। केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल और फिन एलेन जैसे बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। इसी वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

2.ग्रुप सी में अफगानिस्तान फैक्टर

न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप सी में थी और इसमें अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी टीमें भी थीं। अफगानिस्तान के होने से न्यूजीलैंड पर काफी असर पड़ा। पहले तो अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को ही हरा दिया और उसके बाद बाकी टीमों को भी उन्होंने शिकस्त दे दी। अगर अफगानिस्तान की जगह कोई कमजोर टीम होती तो फिर न्यूजीलैंड को उतनी परेशानी नहीं होती लेकिन अफगानिस्तान ने उनका काम तमाम कर दिया।

3.कैरेबियाई कंडीशंस में स्पिनर्स को टैकल ना कर पाना

न्यूजीलैंड की टीम जो अभी तक दो मैच हारी है, उसमें उनका रिकॉर्ड स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। अफगानिस्तान के मैच में राशिद खान ने 4 और मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिया था। कीवी बल्लेबाज बिल्कुल भी स्पिनर्स के सामने नहीं टिक पा रहे थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम ने स्पिनर्स के खिलाफ 4 विकेट गंवा दिए थे। वेस्टइंडीज के कंडीशंस में कीवी बल्लेबाज स्पिनर्स को सही तरह से टैकल नहीं कर पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now