3 reasons why PBKS can win IPL in Shreyas Iyer captaincy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले हुई नीलामी में जब पंजाब किंग्स (PBKS) ने श्रेयस अय्यर को बहुत बड़ी कीमत में खरीदा था तभी उनको कप्तान बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, बीते रविवार को आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि भी हो गई। बिग बॉस शो पर पंजाब ने अनोखे अंदाज में नए सीजन से पहले अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा किया। श्रेयस को कप्तान बनाकर पंजाब की टीम 17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी। एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो बताते हैं क्यों श्रेयस की कप्तानी में पंजाब पहली बार चैंपियन बन सकती है।
#3 टीम को साथ लेकर चलने की क्षमता
पहले सीजन से ही लगातार पंजाब ने कप्तान नियुक्त करने में बहुत ही अनियमितता बरती है। लगातार कप्तान बदलते रहने के साथ ही अधिकतर मौकों पर ऐसे लोगों को कप्तानी सौंपी गई है जो कप्तान के तौर पर बहुत अधिक अनुभव नहीं रखते थे। गेम को अच्छा रीड करने वाला और सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चल सकने वाले में काफी अंतर होता है। श्रेयस अब तक के अपने कप्तानी करियर में अपनी टीम को एकसाथ लेकर चलने में लगातार कामयाब रहे हैं।
#2 कोच और कप्तान के बीच की केमिस्ट्री
जब कोच और कप्तान दोनों की केमिस्ट्री अच्छी होती है तो इसका रिजल्ट टीम के प्रदर्शन में साफ देखने को मिलता है। श्रेयस और रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले साथ काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी काफी हिट रही थी जिसकी वजह से ही दिल्ली ने 2020 सीजन का फाइनल खेला था। एक बार फिर से पोंटिंग और श्रेयस की जोड़ी साथ होगी तो ऐसे में पंजाब के फैंस इस बार टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।
#1 पहले साबित किया हुआ रिकॉर्ड
श्रेयस ने IPL में कप्तानी मिलने के बाद ही यह दिखाया कि उनके अंदर लीडरशिप की कितनी अच्छी स्किल है। दिल्ली की टीम जो पहले सीजन से लगातार संघर्ष कर रही थी उसे श्रेयस फाइनल में लेकर गए। उनके चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को दिल्ली की कप्तानी मिली और यहीं से श्रेयस ने कप्तानी को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थामा।
KKR के लिए भी पिछले कुछ सीजन बहुत खास नहीं रहे थे और इसके बाद श्रेयस की कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था। पूरे सीजन दबदबे के साथ खेलकर KKR ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। लगातार श्रेयस ने IPL में कप्तान के तौर पर अपनी बेहतरीन क्वालिटी का प्रदर्शन किया है।