किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम भी आईपीएल प्लेऑफ़ से बाहर हो गई है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने मजबूती से खेलते हुए कोई गलती नहीं की और राजस्थान रॉयल्स को चारों खाने चित कर दिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम की कोई भी योजना मैदान पर लागू होती हुई नहीं दिखाई दी। पिछले दो मैचों में बेहतर खेलने वाली इस टीम को इस बार पराजय के अलावा टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा है।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदें अब भी बरकरार रखी है। पिछले मैच में चेन्नई से हारने के बाद इस बार अलग रणनीति और सोच के साथ मैदान उतरी केकेआर की टीम ने मैच जीतने के उद्देश्य से ही खेलना शुरू किया और अंत तक मैच अपने पाले में ही रखा। राजस्थान रॉयल्स की हर रणनीति का जवाब उनके पास था। एक बेहतरीन रणनीति के तहत यह टीम आई थी। रॉयल्स में इस मैच के दौरान वह बात नहीं दिखी जो पिछले दो मैचों में दिखी थी। प्लेऑफ़ क्वालिफाई राउंड से बाहर होने के पीछे यही कारण रहा। मुकाबले में हार के कारणों पर यहाँ चर्चा की गई है।
राजस्थान रॉयल्स की हार के 3 कारण
टॉस जीतकर गलत फैसला
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की इसलिए यहाँ भी टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया गया लेकिन यह एकदम गलत फैसला था। बड़े मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव होता है, ऐसे में पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाने का निर्णय होना चाहिए था। केकेआर को पहले मौका दिया गया जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 191 रन बोर्ड पर लगाए और राजस्थान को दबाव में ला दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम दबाव नहीं झेल पाई।
इयोन मॉर्गन की तूफानी पारी
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बल्ले से धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों पर जो नाबाद 68 रन बनाए थे, वह काफी अहम रहे। कुल स्कोर को बड़े स्तर तक पहुंचाने में मॉर्गन का बड़ा हाथ रहा और उनके ये रन टीम के काफी काम आए। मॉर्गन का बल्ला सही समय पर चल गया।
पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी
पैट कमिंस ने नई गेंद के साथ घातक रूप दिखाते हुए राजस्थान रॉयल्स को सम्भलने का मौका नहीं दिया। कमिंस ने अपने 4 ओवर में 34 रन खर्च किये और 4 विकेट हासिल किये। इस प्रदर्शन ने राजस्थान की हार निश्चित कर दी। राजस्थान रॉयल्स के पास कमिंस के खिलाफ कोई रणनीति नहीं थी और यह कहीं भी दिखाई नहीं दी।