आरसीबी की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा। पिछली बार भी आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक दो ही मुकाबले इस सीजन में जीते हैं और दोनों ही आरसीबी के खिलाफ जीते हैं। आरसीबी की टीम को अच्छी स्थिति के बाद पराजय का सामना करना पड़ा। यह काफी निराश करने वाली बात है। किंग्स इलेवन पंजाब ने गेंदबाजी से मैच को अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया था जिसका अंदाजा आरसीबी को शायद नहीं था।
आरसीबी के पास 171 रनों का बचाव करने के लिए गेंदबाज थे लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने बल्लेबाजी में अपनी रणनीति का निष्पादन बेहतरीन तरीके से किया। किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दीबाजी बिलकुल नहीं दिखाई। स्कोर उनके सामने था और छोटी बाउंड्री शारजाह में थी। इसको देखते हुए धैर्य से खेलना ही पंजाब की योजना थी। इसमें कामयाबी भी उन्हें मिली। इस मुकाबले में आरसीबी की हार के 3 कारणों के बारे में यहाँ बताया गया है।
यह भी पढ़ें: एनरिक नॉर्टजे ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली
आरसीबी की हार के 3 कारण
कोहली-डीविलियर्स का एक ओवर में आउट होना
मोहम्मद शमी ने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को एक ही ओवर में चलता किया। यह मैच का टर्निंग पॉइंट था। दोनों क्रीज पर रहते तो कुल स्कोर 171 से ज्यादा हो सकता था और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुश्किल खड़ी होती। हालांकि विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए थे लेकिन उन्हें भी 48 रन के योग पर शमी ने चलता किया।
मुरुगन अश्विन का स्पैल
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए छोटे स्टेडियम पर भी मुरुगन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी की रन गति पर अंकुश लगाया। अश्विन ने अपने कोटे के चार ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। आरसीबी के कुल रनों में नकसान इस बेहतरीन स्पैल से हुआ जो उन्हें अब समझ में आया होगा।
क्रिस गेल की फिफ्टी
पहला विकेट गिरने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को किसी ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो केएल राहुल के साथ रुके। इस समय क्रिस गेल ने अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए बेहतरीन 53 रन बनाए। धीमी शुरुआत करने के बादगेल ने तूफानी रुख दिखाया और पारी में 5 छक्के जड़े। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को लक्ष्य के पास जाने में इस स्पैल से ख़ासा फायदा हुआ।