3 कारण क्यों RCB को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा पर लगानी चाहिए बोली 

Photo Credit: IPL Website and X@SPORTYVISHAL
Photo Credit: IPL Website and X@SPORTYVISHAL

3 Reasons Why RCB Should Bid on Rohit Sharma: आईपीएल के 18वें सीजन को शुरू होने में अभी काफी समय है। आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन भी होना है, जिसके चलते सभी फ्रेंचाइजी के कई खिलाड़ी रिलीज होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा भी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बिकने के लिए आएंगे।

Ad

कई फ्रेंचाइजी भी उनके ऑक्शन में आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। हिटमैन जैसा बड़ा खिलाड़ी हर ऑक्शन में बिकने के लिए नहीं आता है। देखा जाए तो RCB को भी अपने स्क्वाड में रोहित शर्मा जैसे दिग्गज की काफी जरूरत है। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारण का जिक्र करेंगे कि क्यों RCB को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा पर बोली लगानी चाहिए।

3 कारण क्यों RCB को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा पर बोली लगानी चाहिए

3. नए कप्तान की जरूरत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में एक नए कप्तान की जरूरत रहेगी, क्योंकि पूरी उम्मीद है कि वो फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं करेंगे। वह पिछले तीन सीजन में टीम को ट्रॉफी जिताने में नाकाम साबित हुए हैं। ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी को एक योग्य कप्तान की तलाश रहेगी। रोहित से बढ़िया ये जिम्मेदारी भला और कौन निभा सकता है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार टाइटल जिताया है।

2. ट्रॉफी के सूखे को कर सकते हैं खत्म

आरसीबी आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा बनी हुई है, लेकिन अब तक एक बार भी ट्रॉफी जीतने के स्वाद को चख नहीं पाई। रोहित संयुक्त रूप से आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। अपनी काबिलियत के दम पर वह आरसीबी के ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकते हैं।

1. शानदार बल्लेबाज

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट खेलना कितना ज्यादा पसंद है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जब अपनी लय में होता है, तो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज का सामने टिक पाना असंभव होता है। आरसीबी अगर रोहित को अपनी टीम का हिस्सा बना लेती है, तो वो विराट कोहली के साथ मिलकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications