3 Players Could Get Less Price In IPL 2025 Auction : आईपीएल 2025 के ऑक्शन को लेकर अभी से कयासों का बाजार गर्म है। किसे रिटेन किया जाएगा और किसे रिलीज किया जाएगा, इस बारे में अभी पता नहीं लग पाएगा। खबरों के मुताबिक इसी महीने बीसीसीआई रिटेंशन के नियमों का ऐलान कर सकती है और इसके बाद सभी टीमें अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर देंगी। इसके बाद ऑक्शन का इंतजार रहेगा, जब सभी टीमें अपने-अपने पसंदीदा प्लेयर्स को खरीदने के लिए एक दूसरे से टक्कर लेंगी।
आईपीएल ऑक्शन के दौरान कई बार ऐसा होता है कि कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगती है लेकिन कुछ प्लेयर अनसोल्ड हो जाते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिनके लिए बोली तो लगती है लेकिन उनको उतने ज्यादा पैसे नहीं मिल पाते हैं। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके लिए इस बार आईपीएल ऑक्शन में शायद काफी कम बोली लग सकती है।
3.केन विलियमसन
केन विलियमसन पिछले सीजन गुजरात टाइटंस की टीम में थे। हालांकि उन्हें सिर्फ 2 ही मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें वो सिर्फ 27 रन ही बना सके थे। इसके अलावा 2023 के सीजन में वो 1 मैच खेलकर इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। केन विलियमसन का हालिया परफॉर्मेंस भी कुछ उतना खास नहीं रहा है और इसी वजह से टी20 में अब उन्हें उतना खतरनाक बल्लेबाज नहीं माना जाता है। ऐसे में उनके लिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान काफी कम बोली लग सकती है।
2.स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ पिछले आईपीएल सीजन अनसोल्ड रहे थे और इसके बाद वो कमेंट्री बॉक्स में नजर आए थे। स्मिथ का चयन ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने इसके बाद मेजर लीग क्रिकेट में काफी तूफानी बल्लेबाजी की थी। स्मिथ ने कप्तानी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। ऐसे में इस बार शायद उनके लिए आईपीएल ऑक्शन में बोली लगे लेकिन टीमें उतने ज्यादा पैसे उन्हें नहीं देंगी।
1.ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल के लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 10 मैच में 5 की औसत से वो सिर्फ 52 रन ही बना सके थे। वो इस दौरान एक भी छक्का नहीं लगा सके थे। इससे पता चलता है कि ग्लेन मैक्सवेल कितनी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में इस बार उनके लिए आईपीएल नीलामी में काफी कम बोली लगने की संभावना है।