3 Reasons Why Rishabh Pant Should play IPL 2025 for CSK: आईपीएल में हर तीन सीजन के बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन करवाने का नियम है। आईपीएल 2025 से पहले भी मेगा ऑक्शन होना है, जिसे लेकर फैंस काफी रोमांचित है। IPL 2025 में सभी फ्रेंचाइजी की टीमें बदल जाएंगी और कुछ प्रमुख खिलाड़ी ही अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने रह पाएंगे।
ऐसी चर्चा है कि ऋषभ पंत भी दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारण का जिक्र करेंगे कि क्यों ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 सीएसके लिए खेलना चाहिए।
इन 3 कारण के चलते ऋषभ पंत को सीएसके लिए खेलना चाहिए आईपीएल 2025
3. एमएस धोनी के संन्यास के बाद बन सकते हैं सीएसके प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। अगर धोनी आगामी सीजन से पहले संन्यास का ऐलान करते हैं, तो सीएसके को अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी। पंत उस भूमिका को निभाने के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार हैं। पंत हमेशा से धोनी को अपना मेंटर मानते रहे हैं और विकेटकीपिंग के गुण उन्होंने उनसे ही सीखे हैं।
2. सीएसके का जबरदस्त फैन बेस और परिवार जैसा माहौल
चेन्नई सुपर किंग्स का फैन बेस काफी जबरदस्त है और ये टीम अब तक पांच बार आईपीएल के खिताब को जीत चुकी है। सीएसके की फ्रेंचाइजी में शामिल खिलाड़ियों को वहां के फैंस काफी ज्यादा प्यार करते हैं और अपनी टीम का हर मुश्किल समय भी साथ देते हैं। पंत इस टीम में शामिल होकर सीएसके के परिवार का हिस्सा बन सकते हैं और अपने प्रदर्शन के जरिए फैंस को अपना दीवाना बना सकते हैं।
1. ऋषभ पंत का CSK में शामिल होना टीम के लिए होगा मास्टरस्ट्रोक
ऋषभ पंत के सीएसके में शामिल होने से उसका बल्लेबाजी क्रम भी मजबूत होगा। पंत तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और वह अपनी घातक बल्लेबाजी के जरिए विपक्षी गेंदबाजों को परेशान करने में सफल हो सकते हैं।
बाएं हाथ का बल्लेबाज भविष्य में लम्बे समय तक इस भूमिका को निभा सकता है। आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत का CSK में जाना खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी दोनों के लिए एक बढ़िया मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।