3 Players Mumbai Indians Should Target In IPL Auction : मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम की यह रणनीति काम नहीं आई थी और उन्हें काफी बड़ा झटका लगा था। इस बार मेगा ऑक्शन होने की वजह से मुंबई इंडियंस को इशान किशन और तिलक वर्मा समेत कई सारे प्लेयर्स को रिलीज भी करना पड़ सकता है।ऐसे में मुंबई को ऑक्शन के दौरान कुछ ऐसे प्लेयर्स को खरीदना होगा जो लंबे समय तक उनकी टीम के लिए योगदान दे सकें। हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस को जरूर आईपीएल ऑक्शन में खरीदना चाहिए।इन 3 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस को ऑक्शन में खरीदना चाहिए3.अंगकृष रघुवंशीकेकेआर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने काफी धमाकेदार अंदाज में अपना डेब्यू पिछले सीजन किया था। अंगकृष रघुवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसके बाद केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली थी। अगर केकेआर उन्हें रिलीज करती है तो फिर मुंबई इंडियंस को उन्हें जरूर खरीदना चाहिए।2.जॉनी बेयरेस्टो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को भी मुंबई इंडियंस की टीम टार्गेट कर सकती है। बेयरेस्टो ने पंजाब किंग्स के लिए काफी समय तक खेला और अब अगले सीजन के ऑक्शन के दौरान मुंबई को उन्हें खरीद लेना चाहिए। अगर बेयरेस्टो मुंबई की टीम में चले गए तो फिर टीम को एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मिल जाएगा। वो रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए टीम को काफी तूफानी शुरूआत दे सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post1.ट्रेंट बोल्टट्रेंट बोल्ट पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और दोबारा मुंबई को चाहिए कि उन्हें अपनी टीम में शामिल करें। बोल्ट ने पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था और 14 मैच में 16 विकेट लिए थे। अगर वो दोबारा टीम में आते हैं तो फिर जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी काफी खतरनाक जोड़ी बन सकती है। उन्हें खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। View this post on Instagram Instagram Post