KL Rahul vs Rishabh Pant : भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का समापन होने के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। हालांकि अभी भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। इन्हीं दोनों प्लेयर्स में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के रूप में मौका मिलेगा।
हालांकि हम आपको बताते हैं कि क्यों केएल राहुल की बजाय ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।
3.केएल राहुल की खराब विकेटकीपिंग
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की। हालांकि इस दौरान वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। खासकर विकेट के पीछे से डीआरएस का आंकलन करने में वो नाकामयाब रहे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऐसा देखने को मिला। यह चूक चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में भारी पड़ सकती है। इसी वजह से केएल राहुल की बजाय ऋषभ पंत को मौका देना ज्यादा सही रहेगा।
2.ऋषभ पंत की आक्रामक बैटिंग
ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी धुआंधार पारियों के लिए जाने जाते हैं। उनके अंदर वो एक्स फैक्टर है। अगर वो एक बार क्रीज पर टिक गए तो फिर काफी ताबड़तोड़ पारी खेल सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में उनके जैसे बल्लेबाज की सख्त जरूरत होगी जो निचले क्रम में आकर पारी को संभालने के साथ ही उसे फिनिश भी कर सकें। ऐसे में पंत एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
1.लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनना
अगर ऋषभ पंत को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो फिर इससे टीम को बाएं हाथ का ऑप्शन मिल जाएगा। अगर मिडिल ऑर्डर में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज आएगा तो इससे बैटिंग में विविधता आ जाएगा और गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसी वजह से पंत को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए। विपक्षी गेंदबाजों को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।