3 कारण क्यों एडिलेड टेस्ट में हार के नजदीक पहुंची टीम इंडिया, सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं हैं गुनहगार 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

3 Big reasons why Team India came close to defeat in Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ धमाल मचा रही है। वहीं, टीम इंडिया के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन पर्थ टेस्ट में किया था, उस तरह का इंटेंट वो दूसरे टेस्ट में नहीं दिखा पाए। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में मेन इन ब्लू फ्लॉप सबित हुई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी 180 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए और 157 रन की लीड हासिल कर ली। दूसरी पारी में शुरुआत से ही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज दबाव में नजर आए, जिसके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज फायदा उठाते नजर आए।

आलम ये रहा कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 126 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए। पूरी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन आसानी से इस मैच को जीत लेगी। आइए नजर डालते हैं, उन तीन बड़े कारणों क्यों एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम हार के करीब पहुंची।

3. भारतीय टीम ने छोड़े कई कैच

इस मुकाबले में टीम इंडिया की फील्डिंग काफी निराशाजनक रही, जिसका फायदा कंगारुओं को मिला। इस मामले में कोई भी पीछे नहीं रहा। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियो के नाम भी इसमें शामिल हैं। मोहम्मद सिराज ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कैच लपकाया, जिन्होंने शतकीय पारी खेली। खराब फील्डिंग का खामियाजा अब भारत को हार से भुगतना पड़ सकता है।

2. मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा रन रोकने में रहे नाकाम

एडिलेड टेस्ट में मोहम्मद सिराज भले ही चार विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन वह रन रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। हर्षित राणा ने भी रन लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों गेंदबाज मेजबानों पर दबाव नहीं बना सके। ट्रेविस हेड ने इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ तेज से रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि उन्हें इनके खिलाफ बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा हो। दो प्रमुख गेंदबाज जब विकेट हासिल करने के लिए तरसते नजर आते हैं, तो टीम की हार कोई नहीं टाल सकता।

1. बल्लेबाजों ने किया निराश

इस मुकाबले में अभी तक भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया। पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी नितीश रेड्डी (42) रहे थे, जो अपने टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे अनुभवी बल्लेबाज जिम्मेदारी नहीं खेले। इसी वजह से टीम इंडिया दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया से पीछे रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications