3 reasons why virat kohli should not captain RCB in IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले जैसे-जैसे रिटेंशन का वक्त करीब आ रहा है, वैसे-वैसे ही कई तरह की अपडेट निकलकर सामने आ रही है। इसी तरह से मंगलवार रात से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक बार फिर से कप्तान बनने की खबरें आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो खुद विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी से 2025 में होने वाले सत्र के लिए कप्तानी करने की इच्छा व्यक्त की है। विराट कोहली बहुत बड़े कप्तान रहे हैं और उन्हें कप्तानी का जबरदस्त अनुभव है लेकिन कुछ ऐसे बड़े कारण हैं, जिससे कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का ही जिक्र करने जा रहे हैं।
3. ट्रॉफी जिताने में रहे असफल
इंडियन प्रीमियर लीग में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पहली बार 2013 में कप्तानी करने का मौका मिला था। उसके बाद से उन्होंने आरसीबी के लिए लगातार 9 सीजन तक कप्तानी की। कोहली इन 9 सीजन में टीम को लीड करते हुए एक भी बार टूर्नामेंट नहीं जिता सके। उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का बेस्ट प्रदर्शन 2016 के सत्र में देखने को मिला था, जब इस टीम ने फाइनल में जगह बनायी थी। कोहली ने आईपीएल में 143 मैचों में कप्तानी करते हुए सिर्फ 66 मैच जीते हैं, तो वहीं 70 मैचों में हार का सामना किया है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें कप्तान नहीं बनना चाहिए।
2. बिना दबाव के करेंगे बल्लेबाजी
विराट कोहली वैसे तो इतने बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं कि वो कप्तान रहें या ना रहें, उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहता है। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें कप्तानी जैसी जिम्मेदारी से बचकर खुद बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करनी चाहिए। विराट अगर कप्तान रहे तो उन पर टीम को जिताने, आगे ले जाने का दबाव होगा। ऐसे में वो बिना किसी दबाव में खुलकर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें कप्तानी नहीं लेनी चाहिए।
1. भविष्य को देखते हुए नए कप्तान को मिलना चाहिए मौका
विराट कोहली 37 साल के होने को हैं। यानी अब ये खिलाड़ी आईपीएल में इतना ज्यादा लंबा नहीं खेल पाएगा। ऐसे में विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के भविष्य के कप्तान को देखते हुए कप्तानी का जिम्मा नहीं संभालना चाहिए। आरसीबी के लिए अगर कोई युवा खिलाड़ी कप्तान बनता है तो वो टीम को आगे कुछ और साल बतौर कप्तान आगे ले जा सकता है। जिसमें खुद कोहली के रहते युवा कप्तान को काफी सपोर्ट मिलेगा।