#विकेट के बीच दौड़
ओपनिंग बल्लेबाजी के दौरान पिच पर विकेट के बीच जितने फिट डेविड वॉर्नर हैं, उतने ही फिट जॉनी बेयरस्टो भी हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी पारी के दौरान जितने चौके और छक्के लगाए हैं, उससे ज्यादा रन विकेट के बीच दौड़कर भी बनाए हैं और इन दोनों बल्लेबाजों के दौरान पूरे आईपीएल में एक भी रनआउट का चांस देखने को नहीं मिला। जिसका कारण है कि विकेट के बीच रनिंग में दोनों ही बल्लेबाज परफेक्ट हैं और एक दूसरे के इशारे को बखूबी समझते हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों की विकेट के बीच दौड़ का एक और उदाहरण है, कि जब वॉर्नर और बेयरस्टो दोनों ही बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक जमाया था, तो उन पारी में दोनों बल्लेबाजों ने चौके और छक्के मारने के साथ ही कई सिंगल और दस बार डबल रन भी दौड़कर लिए थे। जोकि उनकी फिटनेस को दर्शाता है। वॉर्नर और बेयरस्टो की यह समझदारी युवा क्रिकटरों के लिए सीख भी हो सकती है। इस जोड़ी ने अभी तक कुल 962 रन अपनी टीम के लिए जोड़ डाले हैं और अभी तो आगे कई मैच खेलना बाकी है।