3 रिकॉर्ड जो इस आईपीएल में विराट कोहली बना सकते हैं

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली उस खिलाड़ी का नाम है जो रिकॉर्ड के पीछे नहीं बल्कि रिकॉर्ड उनके पीछे भागते हैं। विराट कोहली हर प्रारूप में बेहतर खिलाड़ी हैं। ऐसा ही आईपीएल के दौरान भी देखने को मिलता है। हर नजर विराट कोहली के शानदार शॉट को ढूंढती रहती है। आरसीबी की टीम में विराट कोहली की बल्लेबाजी और नेतृत्व काफी अहमियत रखता है। इस बार आईपीएल में भी विराट कोहली को हर फैन्स कोई न कोई नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए देखना चाहेगा।

विराट कोहली ने अन्य टूर्नामेंटों की तरह आईपीएल में भी धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल में एक बार भी खिताबी जीत हासिल करने का मौका नहीं मिला। हालांकि फाइनल तक का सफर तय करने के बाद भी उन्हें पराजय का सामना ही करना पड़ा है। विराट कोहली अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाते हैं और इस आईपीएल में कुछ रिकॉर्ड उनके निशाने पर होंगे जिनका जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से 3 तूफानी अर्धशतक

3 रिकॉर्ड जो विराट कोहली आईपीएल में बना सकते हैं

लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले भारतीय

विराट कोहली ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सोलह बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है। उनसे आगे इस मामले में गौतम गंभीर का नाम आता है। गौतम गंभीर ने ऐसा 20 बार किया है। विराट कोहली इस आईपीएल में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं।5 अर्धशतक बनाते ही वह इस मामले में पहले भारतीय हो जाएँगे।

सबसे ज्यादा आईपीएल शतक

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली के नाम आईपीएल में अब तक 5 शतक हैं। उनसे आगे पूर्व आरसीबी खिलाड़ी क्रिस गेल हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक बनाए हैं। एक और शतक बनाते ही विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएँगे। हालांकि क्रिस गेल भी इस बार आईपीएल में खेल रहे हैं।

सबसे पहले आईपीएल में 6 हजार रन

 विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 177 मैचों में 5415 रन बनाए हैं। इस बार अच्छी फॉर्म रहने की स्थिति में विराट कोहली छह हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पीछे इस मामले में सुरेश रैना का नाम है जिन्होंने 5368 रन आईपीएल में बनाए हैं।

Quick Links