मुंबई इंडियंस चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम है। जिसकी वजह है इस टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की मौजूदगी। टीम में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड आदि विश्वस्तरीय खिलाड़ी शामिल है।
हालांकि इस बार 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी प्रक्रिया की बात करें, तो मुंबई के पास पिछले साल का सबसे ज्यादा बचा हुआ बजट 13.05 करोड़ रुपए है। वहीं 2019 का खिताब जीतने वाली इस टीम से कई बड़े नामों को जहां बाहर किया जा चुका है, तो वहीं टीम के पास इस बार सात स्लॉट खाली हैं, जिनमें पांच घरेलू और दो विदेशी क्रिकेटरों के लिए हैं।
अब ऐसे में मुंबई इंडियंस कुछ बड़े हिट लगाने वाले शानदार बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने के लिए देख रही होगी। आज हम आपको ऐसे ही तीन अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है और अब मुंबई इंडियंस उन्हेें नीलामी के दौरान टीम में शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें : IPL 2020: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दोबारा टीम में शामिल करना चाहिए
जानिए कौन हैं वो तीन बेहतरीन खिलाड़ी :-
#1 राहुल त्रिपाठी
इस लिस्ट में पहला नाम है राहुल त्रिपाठी का, जिन्होंने साल 2017 के आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से आईपीएल खेला है और उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 146.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 391 रन बनाए थे। जिसको देखते हुए उन्हें राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया। हालांकि अब उन्हें राजस्थान की टीम से रिलीज कर दिया गया है।
इसके अलावा वह 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में आठ मैचों में 504 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में भी उनकी टीम महाराष्ट्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रनर-अप रही। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 8 मैचों में 141 रन बनाने वाले इस हार्ड हिटर खिलाड़ी को एक मौका और मिलना चाहिए। ऐसे में मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को 2020 के आईपीएल के लिए टीम में शामिल कर सकती है।