3 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जो शायद आईपीएल में नहीं खेलेंगे

कागिसो रबादा

2008 में अपनी स्थापना के बाद से 2019 में ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल आईसीसी विश्वकप से ठीक पहले खेला जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी आईपीएल 2019 की वेन्यू तय नहीं किया है और ना ही तारीखों की घोषणा भी की है। पर फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ीयों को रिटेन करने की सूची जारी कर दी है।

Ad

इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को ये निर्णय लेना है कि वो खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने का मौका दे या उन्हे थकान और चोट से बचाने के लिए उन्हें रोक दे। सभी टीमें यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि उनके प्रमुख खिलाड़ियों को आईपीएल 2019 में चोटों का सामना ना करना पड़े।

आइए एक नजर डालते हैं 2015 विश्वकप की सेमीफाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका पर की उन्हें अपने किन-किन प्रमुख खिलाड़ियों को चोटों से बचाना चाहिए। ऐसे में इन खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने पर भी सस्पेंस बन सकता है।

#3 क्विंटन डी कॉक

CXI v South Africa - International T20 Tour Match

क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी प्रारूपों में विकेटकीपिंग करते हैं और हाशिम अमला के साथ पारी की शुरुआत भी करते हैं। प्रोटीयाज के लिए डी कॉक का विकेट के पीछे अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने 94 पारी में 146 डिसमिसल किए हैं जिसमें 139 कैच और 7 स्टंपिंग शामिल हैं। इससे पहले भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्हें कलाई की चोट का सामना करना पड़ा था और वे सीरीज से बाहर हो गए थे|

Ad

उन्होंने आईपीएल 2018 के संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला और बल्ले के साथ ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैचों में 201 रन बनाए थे। हालांकि डी कॉक इंजरी प्रोन नहीं है और अब तक के उनके करियर में उन्हें बहुत कम चोटें आई हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए वे एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ऐसे में उन पर बोर्ड किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 कगिसो रबाडा

Image result for Rabada injury

दक्षिण अफ्रीका के युवा सनसनीखेज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को डेल स्टेन की कमी नहीं खलने दी। जुलाई 2018 में श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच में वे 150 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए।

Ad

वह टेस्ट के साथ-साथ ओडीआई रैंकिंग में भी शीर्ष पांच गेंदबाजों की सूची में क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर हैं। आईपीएल में रबादा का सफर दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 2017 से शुरू हुआ। हालांकि, उन्होंने 6 मैच में 8.81 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए। आईपीएल 2018 में रबादा कमर की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। स्टेन और लुंगी एंगिडी के साथ रबाडा विश्व कप में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की जोड़ी साबित होगी।दक्षिण अफ्रीकी टीम उन्हे फ्रेश रखने के लिए आईपीएल खेलने से इनकार कर सकती है|

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिनको रिटेन कर फ्रैंचाइजियों ने चौंका दिया

# 1. फाफ डू प्लेसी

Image result for du Plessis injury

जब से फाफ डु प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभाली है, तब से वे चोटों से परेशान रहते हैं। उन्हें 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में निचली पीठ की चोट का सामना करना पड़ा और फिर 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले एकदिवसीय में उंगली की चोट लग गई और वन-डे सीरीज के बाकी बचे मैचों से वो बाहर हो गए।

Ad

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में तीसरे एक दिवसीय मैच में उनके दाहिने कंधे पर चोट लग गई, उसी कंधे पर जिसमे पिछले साल सर्जरी की गई थी। एबी डीविलियर्स की सेवानिवृत्ति के साथ ही डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्य क्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए डू प्लेसी कप्तानी में भी काफी महत्वपूर्ण रहेंगे।

यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है

लेखक: ब्रोकन क्रिकेट

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications