3 South African star players who can go unsold in IPL 2025 mega auction: क्रिकेट की चकाचौंध के बीच सबसे रोमांचक टी20 लीग आईपीएल 2025 को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। इस मेगा टी20 लीग के शुरू होने में तो अभी लंबा वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले कुछ ही दिनों के बाद होने जा रहे मेगा ऑक्शन का इंतजार है। खिलाड़ियों पर लगने वाली इस महाबोली में कई देशों के प्लेयर्स का नाम शामिल है।
इनमें से दक्षिण अफ्रीका के भी 91 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए आवेदन कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ियों का इस नीलामी में बोलबाला रहेगा। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऑक्शन में शायद ही कोई खरीददार मिले। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 दक्षिण अफ्रीकी स्टार खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं अनसोल्ड।
3. केशव महाराज
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज केशव महाराज पिछले कुछ सालों से इंटरनेशनल सर्किट पर खूब धूम मचा रहे हैं। केशव प्रोटियाज टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक अहम गेंदबाज हैं। महाराज अब आईपीएल की नीलामी में दिखेंगे। जहां उन्हें निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि लगता नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर के ऊपर मेगा ऑक्शन के दौरान कोई टीम रूचि दिखाए।
2. राइली रूसो
दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक वक्त स्टार बल्लेबाज रहे राइली रूसो को आईपीएल में खेलने में सफलता हाथ लगी है। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज इस लीग में पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा था, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। अब एक बार फिर से ये प्रोटियाज बल्लेबाज ऑक्शन की टेबल पर दिखेगा, लेकिन लगता नहीं है कि इन्हें कोई टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी। ऐसे में उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।
1. रीजा हेंड्रिक्स
टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स का अच्छा नाम है। ये बल्लेबाज पिछले काफी समय से इस टीम के लिए खेल रहा है। इस बार हेंड्रिक्स भी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। हेंड्रिक्स एक कमाल के बल्लेबाज हैं लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी छाप नहीं छोड़ी है। ऐसे में लगता नहीं है कि इस खिलाड़ी पर आईपीएल नीलामी में कोई बोली लगाएगा। ऐसे में उन्हें अनसोल्ड होना पड़ सकता है।