यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 रविवार को संपन्न हो गया है। इस टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही विश्व क्रिकेट को टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का एक नया चैंपियन मिल गया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच खेले गए मैच में कंगारू टीम ने कीवी टीम को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सभी को हैरान करते हुए पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया।
इस वर्ल्ड कप में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। पहली बार वर्ल्ड खेल रहे कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी और पूरी तरह से योगदान दिया। हालांकि कुछ ऐसे भी बड़े नाम रहे जो टूर्नामेंट में पूरी तरह बेरंग नजर आये। इन खिलाड़ियों को काफी अनुभव है और इन्हें इस प्रारूप का माहिर खिलाड़ी माना जाता है लेकिन इसके बावजूद इन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया।
3 दिग्गज खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में फ्लॉप साबित हुए
#3 किरोन पोलार्ड
टी20 क्रिकेट फॉर्मेट की बात करें तो वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड एक बहुत बड़ा नाम है। दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर जाकर पोलार्ड ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड और वेस्टइंडीज की टीम दोनों से ही इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा उम्मीदें थी। वेस्टइंडीज की टीम ने इस बार बहुत ही निराश किया। टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तान पोलार्ड का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा।
पोलार्ड पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल पाए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 22.50 की औसत के साथ केवल 90 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन का खामियाजा वेस्टइंडीज को भी कहीं ना कहीं भुगतना पड़ा।
#2 क्विंटन डी कॉक
विश्व क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बड़ा नाम है। क्विंटन डी कॉक भले ही कद से तो छोटे हैं लेकिन जब बल्लेबाजी में अपनी लय में आ जाते हैं तो बड़े-बड़े शॉट्स बड़ी आसानी से खेलते हैं। खासकर टी20 फॉर्मेट में तो क्विंटन डी कॉक काफी खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किये जाते हैं।
इस टी20 वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक से बहुत ही उम्मीदें थी, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन डी कॉक ने पूरी तरह से निराश किया। डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में खेली 4 पारियों में 17.25 की औसत और 107.81 के साधारण स्ट्राइक रेट से केवल 69 रन बनाए।
#1 ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड का टाइटल अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में सभी की नजरें स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर थीं क्योंकि मैक्सवेल ने इन्हीं पिचों पर टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
मैक्सवेल का प्रदर्शन इस बार बहुत ही साधारण रहा। मैक्सवेल ने फाइनल मैच में विनिंग शॉट तो लगाया, लेकिन उनके इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में 16 की औसत और केवल 100 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। मैक्सवेस से बल्लेबाज के रूप में इससे कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।