3 स्टार खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में फ्लॉप साबित हुए 

इन खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया
इन खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया

#2 क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक

विश्व क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बड़ा नाम है। क्विंटन डी कॉक भले ही कद से तो छोटे हैं लेकिन जब बल्लेबाजी में अपनी लय में आ जाते हैं तो बड़े-बड़े शॉट्स बड़ी आसानी से खेलते हैं। खासकर टी20 फॉर्मेट में तो क्विंटन डी कॉक काफी खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किये जाते हैं।

इस टी20 वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक से बहुत ही उम्मीदें थी, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन डी कॉक ने पूरी तरह से निराश किया। डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में खेली 4 पारियों में 17.25 की औसत और 107.81 के साधारण स्ट्राइक रेट से केवल 69 रन बनाए।

#1 ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड का टाइटल अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में सभी की नजरें स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर थीं क्योंकि मैक्सवेल ने इन्हीं पिचों पर टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

मैक्सवेल का प्रदर्शन इस बार बहुत ही साधारण रहा। मैक्सवेल ने फाइनल मैच में विनिंग शॉट तो लगाया, लेकिन उनके इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में 16 की औसत और केवल 100 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। मैक्सवेस से बल्लेबाज के रूप में इससे कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar