KKR vs SRH, IPL 2024 Final : आईपीएल 2024 का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच चुकी हैं और इन्हीं में से कोई एक टीम इस सीजन की चैंपियन बनेगी। केकेआर ने सनराइजर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी पेश की। अब बारी फाइनल मैच की है।
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन की दो सबसे बेहतरीन टीमें रही हैं और इसी वजह से किसका पलड़ा भारी है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि 3 ऐसी चौंकाने वाली चीजें हैं जो आईपीएल 2024 के दौरान फैंस को देखने को मिल सकती हैं।
3.केकेआर की टीम बिना मैच खेले फाइनल जीत जाए
कोलकाता की टीम बिना मुकाबला खेले भी फाइनल मैच जीत सकती है। मान लीजिए अगर मुकाबले के दौरान बारिश आ जाती है तो फिर इसे रिजर्व डे में ले जाया जाएगा। फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा 5-5 ओवरों का मैच और सुपर ओवर का भी नियम है। हालांकि अगर चेन्नई में 26 और 27 दोनों दिन लगातार बरसात होती है और बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर आईपीएल के नियमों के हिसाब से केकेआर को विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि वो प्वॉइंट्स टेबल में हैदराबाद से ऊपर थे।
2.सुपर ओवर
आईपीएल 2024 के दौरान एक भी सुपर ओवर देखने को नहीं मिला है। कई सारे मैच आखिरी ओवर तक गए और आखिरी गेंद तक भी मुकाबला चला। हालांकि सुपर ओवर तक एक भी मैच नहीं गया है। हो सकता है कि सारा ड्रामा फाइनल मैच के लिए बचाकर रखा गया हो और फाइनल मैच के दौरान हमें सुपर ओवर देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर मैच का मजा दोगुना हो जाएगा। दो बड़ी टीमों के बीच ये टक्कर है और इसी वजह से इसकी संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।
1.आखिरी गेंद पर निकले मैच का नतीजा
आईपीएल 2023 का जब फाइनल खेला गया था तो उस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर आया था। रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाई थी। क्या पता इस बार भी कुछ उसी तरह का कारनामा देखने को मिले और मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक जाए।