Most Lost in T20 International: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 181 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में हासिल कर लिया। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की यह 100वीं हार थी। ऐसे में आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले हार चुकी है।
टी20 में सबसे मैच हारने वाली तीन टीमें
3. वेस्टइंडीज
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज ने अब तक कुल 200 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में कैरेबियाई टीम को 100 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने अब तक 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज को टी20 इंटरनेशनल में 100वीं हार इंग्लैंड के खिलाफ मिली। मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को इंग्लैंड ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के दमपर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
2. श्रीलंका
लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका का नाम आता है। श्रीलंका ने भी टी20 इंटरनेशनल में अब तक 100 मुकाबले में हार का सामना किया है। श्रीलंकाई टीम ने अब तक कुल 192 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें टीम को 100 मैच में हार मिली है। श्रीलंका ने 86 मुकाबले अपने नाम किए हैं। श्रीलंकाई टीम को अपनी सौवीं हार हार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान मिली थी।
1. बांग्लादेश
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बांग्लादेश है। बांग्लादेश ने अब तक टी20 इंटरनेशनल इतिहास में 101 मुकाबले हार चुकी है। टीम ने अब तक कुल 173 मैच खेले हैं। जिसमें 68 मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं। बांग्लादेश को उनकी 100वीं हार अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में मिली थी।
टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक पहले अमेरिका से तीन मैचों की टी20 खेली थी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबले में शिकस्त मिलते ही बांग्लादेश टी20 इंटरनेशनल में 100 मुकाबले हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई थी।