3 टीमें जिनके खिलाफ भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में एक भी वनडे नहीं हारा 

विराट कोहली मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ
विराट कोहली मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ

भारत (Indian Cricket Team) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का बतौर कप्तान वनडे में कार्यकाल समाप्त हो चुका है। बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर इस प्रारूप में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कमान सौंप दी है। आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में सफलता न मिलने और टी20 तथा वनडे में एक ही कप्तान को जिम्मेदारी सौंपने के लिए चयनकर्तओं ने यह फैसला लिया। विराट की कप्तानी में भारत का वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा। इस खिलाड़ी ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की तथा 65 में जीत दिलाई और केवल 27 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा।

विराट ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 12-12 जीत ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की। इस दौरान इन टीमों के विरुद्ध उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा। हालांकि विराट कोहली के वनडे कप्तान के कार्यकाल के दौरान कुछ टीमें ऐसी भी रहीं, जो भारत को एक भी मैच में हरा नहीं पायीं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके खिलाफ विराट की कप्तानी में भारत कभी नहीं हारा।

3 टीमें जिनके खिलाफ भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में एक भी वनडे नहीं हारा

#3 ज़िम्बाब्वे

ज़िम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर और भारतीय कप्तान विराट कोहली
ज़िम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर और भारतीय कप्तान विराट कोहली

विराट कोहली ने बतौर वनडे कप्तान पहली सीरीज ज़िम्बाब्वे के दौरे पर खेली थी। 2013 में पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने सभी मैच बड़ी ही आसानी से जीतते हुए 5-0 से सीरीज अपने नाम की थी। बतौर कप्तान विराट कोहली की यह पहली वनडे सीरीज जीत थी। इस सीरीज में विराट ने एक शतक और एक शतक की अर्धशतक की मदद से 197 रन बनाये थे। हालांकि इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत का वनडे में ज़िम्बाब्वे से सामना नहीं हुआ।

#2 अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने भी भारत को वनडे में नहीं हराया है
अफगानिस्तान ने भी भारत को वनडे में नहीं हराया है

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सुधार किया है और टीम 2019 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के काफी करीब पहुंची थी। हालांकि सफलता नहीं मिली।

भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में अफगानिस्तान के खिलाफ 2 ही वनडे मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। 2014 एशिया कप के दौरान पहली बार विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में भारत का नेतृत्व किया था। भारतीय टीम ने उस मैच को आठ विकेट से जीता था।

इसके बाद विराट कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ एक और वनडे में भारत का नेतृत्व किया और एक रोमांचक मैच में 11 रन से जीत हासिल की।

#1 बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम को भी विराट के सामने सफलता हासिल नहीं हुयी है
बांग्लादेश की टीम को भी विराट के सामने सफलता हासिल नहीं हुयी है

बांग्लादेश की टीम को सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में काफी खतरनाक माना जाता है और इस टीम ने कई बार भारत को मात भी दी है। हालांकि भारतीय टीम को विराट कोहली की अगुवाई में बांग्लादेश एक भी मैच नहीं हरा पाई है। भारत ने विराट की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की। कोहली की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल और 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar