#2 अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सुधार किया है और टीम 2019 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के काफी करीब पहुंची थी। हालांकि सफलता नहीं मिली।
भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में अफगानिस्तान के खिलाफ 2 ही वनडे मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। 2014 एशिया कप के दौरान पहली बार विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में भारत का नेतृत्व किया था। भारतीय टीम ने उस मैच को आठ विकेट से जीता था।
इसके बाद विराट कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ एक और वनडे में भारत का नेतृत्व किया और एक रोमांचक मैच में 11 रन से जीत हासिल की।
#1 बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम को सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में काफी खतरनाक माना जाता है और इस टीम ने कई बार भारत को मात भी दी है। हालांकि भारतीय टीम को विराट कोहली की अगुवाई में बांग्लादेश एक भी मैच नहीं हरा पाई है। भारत ने विराट की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की। कोहली की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल और 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया।