3 Teams Big Contender for Playoff : आईपीएल 2025 का पहला हफ्ता बीच चुका है। लगभग 10 दिन इस सीजन को हो चुके हैं। इस पहले हफ्ते के दौरान कई सारे धमाकेदार मुकाबले खेले गए हैं। कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो कुछ टीमों ने काफी खराब खेल दिखाया है। दिलचस्प बात यह है कि जिन टीमों ने पिछले सीजन अपना जलवा दिखाया था, इस सीजन उनकी शुरुआत काफी फीकी रही है। जबकि दूसरी तरफ पिछले सीजन निराश करने वाली टीमें इस बार बेहतर दिखाई दे रही हैं।
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन सी ऐसी तीन टीमें हैं जो पहले हफ्ते के परफॉर्मेंस के आधार पर इस बार आईपीएल प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार हैं।
3.दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के पहले हफ्ते में काफी अच्छा खेल दिखाया है। इस बार टीम नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में खेल रही है और अभी तक उनके प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि वो प्लेऑफ में जा सकते हैं। टीम ने अपने दोनों ही मैच शानदार अंदाज में जीते हैं। मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसी, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, आशुतोष शर्मा, केएल राहुल जैसे प्लेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली प्लेऑफ में जा सकती है।
2.पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम इस बार काफी ज्यादा सॉलिड नजर आ रही है। उन्होंने मेगा ऑक्शन में काफी मेहनत की थी और इसका फल उन्हें मिल रहा है। श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेलकर बता दिया है कि यह सीजन उनका हो सकता है। टीम के पास युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह समेत कई बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। प्रियांश आर्या ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया है। ऐसे में पंजाब इस बार ना केवल प्लेऑफ बल्कि टाइटल जीतने की भी प्रबल दावेदार है।
1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी की टीम ने जिस तरह से इस सीजन का आगाज किया है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वो एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बना लेंगे। टीम ने अपने पहले दोनों मैचों में आसानी से जीत हासिल की है। आरसीबी ने सबसे पहले केकेआर को उनके होम ग्राउंड में हराया और उसके बाद सीएसके को चेन्नई में जाकर हरा दिया। दो मैचों में दो जीत के साथ टीम अंक तालिका में इस वक्त टॉप पर मौजूद है।