3 Teams Could Target Rishabh Pant : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होगा। इससे पहले खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेंशन को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। किसे रिलीज किया जाएगा और किसे रिटेन किया जाएगा, इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे खलबली मच गई है। पंत ने ट्वीट किया कि अगर वो ऑक्शन में गए तो बिकेंगे या नहीं।
ऋषभ पंत ने शुक्रवार आधी रात को यह ट्वीट किया, जिसके बाद से उनको लेकर काफी कयास लगाए जाने लगे हैं। पंत के इस ट्वीट को देखकर लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज कर देगी और वो ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे।
अब हम आपको बताते हैं कि अगर ऋषभ पंत को रिलीज किया गया तो कौन-कौन सी ऐसी टीम हैं जो उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीद सकती हैं।
3.गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस को एक बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है। हार्दिक पांड्या के जाने के बाद उन्हें एक भारतीय बल्लेबाज की भी जरूरत है। ऐसे में अगर ऋषभ पंत गुजरात की टीम में आते हैं तो फिर उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अगर ऋषभ पंत को रिलीज किया गया तो निश्चति तौर पर गुजरात टाइटंस उनके लिए ऑक्शन में बिडिंग करेगी।
2.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
आरसीबी की टीम भी ऋषभ पंत के लिए बिडिंग कर सकती है। इसकी वजह यह है कि दिनेश कार्तिक के रिटायरमेंट के बाद अब आरसीबी के पास कोई बड़ा विकेटकीपर खिलाड़ी नहीं बचा है। अगर ऋषभ पंत टीम में आते हैं तो ना केवल आरसीबी को एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर मिलेगा, बल्कि भविष्य का कप्तान भी मिल जाएगा। फाफ डू प्लेसी के बाद उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।
1.चेन्नई सुपर किंग्स
ऋषभ पंत की इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत शायद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को है। इसकी वजह यह है कि एम एस धोनी कब संन्यास का ऐलान कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के लिए ऋषभ पंत से बेहतर खिलाड़ी कोई और नहीं हो सकता है। इसी वजह से पंत अगर ऑक्शन में आते हैं सीएसके की टीम जरूर उनके लिए बोली लगाएगी।