Who will Target Yuzvendra Chahal in Mega Auction: आईपीएल के अगले साल होने वाले सत्र से पहले रिटेंशन प्रक्रिया को खत्म हुए कुछ दिन निकल गए हैं। अब सभी फ्रेंचाइजी IPL 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारी में जुट गई हैं। रिटेंशन में जिन खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी के द्वारा रिलीज कर दिया गया है, उन्हें लेकर अब सभी टीमें प्लानिंग बनाने में लगी हुई हैं।
रिलीज खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कुछ बहुत बड़े नाम है, जिसमें एक स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का भी रहेगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले 3 सीजन से खेल रहे इस चतुर फिरकी गेंदबाज को रिटेन नहीं किया गया। ऐसे में अब वो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। जिसमें उन्हें कुछ टीमें लेने को देखेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जो चहल को मेगा ऑक्शन में टारगेट करने के बारे में सोच सकती हैं।
3. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2024 की रनर अप रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेंशन लिस्ट में एक से एक स्टार खिलाड़ियों को तय कर लिया है। अब वो मेगा ऑक्शन में टीम की जरूरत के हिसाब से उतरेंगे। ऑरेंज आर्मी में पिछले कुछ सीजन से एक अच्छे स्पिन गेंदबाज की हमेशा कमी दिखी है। पिछले साल भी उन्हें शाहबाज अहमद जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी पर स्पिन के लिए निर्भर रहना पड़ा था। ऐसे में वो इस मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल जैसे स्टार स्पिन गेंदबाज को हथियाने की पूरी कोशिश करेंगे।
2. मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इतिहास में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में एक बार फिर से उनके तमाम प्रमुख खिलाड़ी नजर आएंगे। रिटेंशन के बाद से ही मजबूत दिख रही मुंबई पलटन अब आगे होने वाली बड़ी नीलामी के लिए तैयार है, जहां उनकी नजरों में कुछ खिलाड़ी होंगे। एमआई को एक अच्छे स्पिनर की भी तलाश होगी। ऐसे में मुंबई फ्रेंचाइजी युजवेंद्र चहल को निशाना बना सकती है। चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत इसी टीम के साथ की थी।
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के इतिहास में खिताब से दूर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस बार ट्रॉफी उठाने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है। आरसीबी की कोशिश होगी कि वो मेगा ऑक्शन में कुछ अच्छे दांव खेले, जिसमें भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल उनके निशाने पर हो सकते हैं। चहल इस टीम के लिए कई सीजन तक मैच विनर गेंदबाज रह चुके हैं। ऐसे में आरसीबी इस खिलाड़ी की काबिलियत से वाकिफ है।