कोरोना वायरस दुनिया भर के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अर्थव्यवस्था, खेल और अन्य सभी चीजें इससे प्रभावित हुई है। इन सबके बीच कई बड़े खेल आयोजन रद्द किये गए हैं। कई खिलाड़ी आइसोलेशन में भेजे गए और कुछ के टेस्ट भी किये गए। क्रिकेट में आईपीएल सहित कई टूर्नामेंट रद्द हुए हैं। कुछ टीमों के दौरे बीच में रुके और टीमें वापस लौट गईं। इस आर्टिकल में उन तीन टीमों की बात की गई है, जो कोरोना वायरस के चलते अपने विदेश दौरे बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गई।
यह भी पढ़ें:IPL 2020: 3 टीमें जो इस बार सबसे ज्यादा कमजोर हैं
दक्षिण अफ्रीका (भारत दौरा बीच में छोड़ा)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज प्रस्तावित थी। पहला मैच धर्मशाला में था जो बारिश के कारण धुल गया। इसके बाद अगला मैच लखनऊ और अंतिम मैच कोलकाता में था लेकिन कोरोना वायरस की बढ़ती त्रासदी के बीच सीरीज रद्द हो गई और दक्षिण अफ़्रीकी टीम वापस अपने देश लौट गई। खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भी भेजा गया।
इंग्लैंड (श्रीलंका दौरा छोड़ा)
श्रीलंका दौरे पर इंग्लिश टीम को दो टेस्ट मैच खेलने थे। इससे पहले यह टीम अभ्यास मैच खेल रही थी। कोरोना का कहर बढ़ने की वजह से इंग्लैंड ने अभ्यास मैच बीच में ही छोड़ दिया और यह दौरा भी छोड़कर अपने देश वापस चली गई। किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेते हुए इंग्लैंड ने जल्दी यह निर्णय लिया।
न्यूजीलैंड (ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ा)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल लिया था। यह मुकाबला बिना दर्शकों के ही खेला गया था। अगले मैच से पहले कोरोना वायरस का बढ़ता फैलाव देखकर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दौरा बीच में छोड़ टीम को स्वदेश बुलाने का फैसला किया। इस तरह कीवी टीम भी बीच में वापस चली गई।
Published 28 Mar 2020, 20:02 IST